पार्टनरशिप समिट 2015
जयपुर में हुआ तीन दिवसीय पार्टनरशिप समिट
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ाने के विजन को लेकर राज्य सरकार की पहल पर भारत सरकार एवं सीआईआई के साथ संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय पार्टनरशिप समिट जयपुर में सम्पन्न हुई।
समिट का औपचारिक उद्घाटन गुरूवार शाम को बिड़ला आॅडिटोरियम में हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभू, केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के अलावा मेसिडोनिया के प्रधानमंत्री श्री निकोला ग्रूवेस्की सहित चीन, आॅस्ट्रेलिया, मलेशिया, कुवैत एवं बांग्लादेश जैसे देशों के वाणिज्य एवं उद्योग तथा अन्तराष्ट्रीय व्यापार एवं निवेश मंत्री शामिल हुए।
इस फ्लैगशिप इवेन्ट में देश के जाने-माने उद्योगपति, व्यापार जगत से जुड़े लोग एवं नीति निर्माता भी शामिल हुए। इस समिट के औपचारिक उद्घाटन से पहले गुरूवार को प्रातः सीआईआई की नेशनल काउंसिल की मीटिंग भी आयोजित हुई।