मुख्यमंत्री ने नागणेची जी मंदिर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शक्रवार को बीकानेर के नागणेची मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
श्रीमती राजे ने नागणेची जी मंदिर में लिफ्ट की सुविधा सहित 1 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री देवस्थान विभाग श्री राजकुमार रिणवा, राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
बीकानेर/जयपुर, 27 जुलाई 2018