जयपुर में 20 अक्टूबर से होगी ’वस्त्र-2016’ की शुरूआत
अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान मेले का 5वां संस्करण
पूर्व निर्धारित क्रेता-विक्रेता बैठकें
अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 5वें संस्करण, ‘वस्त्र-2016’ की 20 अक्टूबर को जयपुर में शुरूआत होगी। यह विशाल प्रदर्शनी सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित की जायेगी। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट काॅरपोरेशन लि. (रीको) द्वारा फैडरेशन आॅफ इंडियन चैम्बर्स आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस मेले को राजस्थान सरकार का सहयोग प्राप्त है। रीको के प्रबंध निदेशक, श्री वैभव गालरिया ने यह जानकारी दी।
राजस्थान के उद्योग मंत्री, श्री गजेन्द्र सिंह 20 अक्टूबर को इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जबकि जयपुर से लोक सभा सांसद, श्री रामचरण बोहरा विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रबंध निदेशक ने आगे बताया कि इस मेले में देश के विभिन्न भागों से स्पिनिंग से लेकर फैशन तक की सम्पूर्ण वस्त्र शृंखला के 175 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों, मशीनरी एवं तकनीक का प्रदर्शन करेंगे।
इस वर्ष ‘वस्त्र-2016’ में झारखंड राज्य ‘पार्टनर स्टेट‘ के रूप में भाग ले रहा है। गुजरात, कर्नाटक और ओड़िशा राज्य स्तर पर इस प्रदर्शनी में भाग ले रहें हैं। इसमें लगाए जाने वाले ‘राजस्थान पैवेलियन‘ में प्रदेश की वस्त्र कला एवं शिल्प को प्रदर्शित किया जाएगा।
’वस्त्र-2016’ में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, कनाड़ा, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, घाना, ग्रीस, इटली, जापान, मॉरीशस, मैक्सिको, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, श्रीलंका, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात और यूएसए सेे 50 से अधिक क्रेता भाग लेंगे।
इस वर्ष प्रदर्शनी में भारतीय ‘बाइंग हाउसेस‘ एवं ‘ऐजेन्ट्स‘ की भागीदारी पर अधिक जोर दिया गया है, क्योंकि इनके माध्यम से वस्त्र एवं परिधान का एक बहुत बड़ा हिस्सा निर्यात होता है। ’वस्त्र-2016’ में भागीदारी करने के लिए 90 से अधिक भारतीय ‘बाइंग हाउसेस‘ एवं ‘ऐजेन्ट्स‘ के करीब 125 प्रतिनिधियों द्वारा पुष्टि की गई है।
यह आयोजन उभरते फैशन डिजाइनरों को इस मेले में भाग ले रहे क्रेताओं एवं प्रदर्शकों के समक्ष अपने कार्य प्रदर्शित करने तथा उनके साथ सम्पर्क करने का अवसर भी प्रदान करेगा।
गत संस्करणों की तरह इस बार भी पूर्व निर्धारित क्रेता-विक्रेता बैठकें ’वस्त्र-2016’ की प्रमुख विशेशता होगी। इस संस्करण के प्रथम तीन दिन केवल बी2बी सम्पर्क के लिए रखे गए हैं, जबकि अंतिम दिन खुदरा बिक्री सहित बी2सी गतिविधियों के लिए होगा। बी2बी के साथ-साथ बी2सी का मंच उपलब्ध कराने का उद्देश्य यह है कि प्रदर्शक इसके माध्यम से विदेशी क्रेताओं, भारतीय ‘बाइंग हाउसेस‘ व ‘ऐजेन्टस्‘, थोक एवं संस्थागत क्रेताओं के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं से भी इकट्ठे व्यापारिक गतिविधियां सम्पादित कर सकें। यह प्रारूप उन नए उद्यमियों के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा, जो वस्त्र एवं परिधान व्यापार में स्वयं को स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। 23 अक्टूबर को होने वाली बी2सी में आम जन को वस्त्र, घरेलू वस्त्र, गृह सज्जा, बने बनाये परिधान और हस्तशिल्प आदि के नवीनतम उत्पाद खरीदने का अवसर मिलेगा।
जयपुर, 17 अक्टूबर 2016