प्रदेशभर में शुरू हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण, ग्रामोत्थान की गतिविधियों को प्रभावी बनाने तथा जरूरतमन्दों को जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव पहल पर शुक्रवार से प्रदेशभर में ग्रामीणों की उत्साह भरी भागीदारी के बीच पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ।
प्रदेश की तकरीबन सभी 295 पंचायत समितियों में दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। रंग-बिरंगी पारम्परिक ग्रामीण अपनी समस्याओं का निराकरण की उम्मीद के साथ शिविरों में पहुंचे, जहां उचित निराकरण की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की गई।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से इन शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही, इन शिविरों के जरिए आमजन को विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई, ताकि लोग इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का नोडल विभाग पंचायतीराज विभाग को बनाया गया है। सभी विभागों की पंचायत स्तरीय टीमों का गठन कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। इन शिविरों के लिए उपखण्ड अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।
समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्रों के पंचायत शिविर में उपस्थित रहकर विभाग से संबंधित कार्यों को अंजाम देंगे। जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक शुक्रवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा जिला स्तरीय मुद्दों के निस्तारण के लिए किसी ना किसी शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पंचायत समिति स्तर पर भी की गई है।
कुपोषित यशोदा तथा कटे हुए तालु वाली चंदा का होगा पूरा उपचार
भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार से प्रारंभ ’’पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर’’ सुवाणा पंचायत समिति के हमीरगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में एक वर्षीय कुपोषित यशोदा तथा 6 वर्षीय कटे तालु वाली चन्दा के लिये खुशियों की सौगात लेकर आया।
शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल पर लालूराम बागरिया की एक वर्षीय पुत्री यशोदा शिविर में आई जिसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यशोदा हमीरगढ़ आंगनबाडी केन्द्र पर गत माह ही पंजीकृत हुई थी। स्वास्थ्य जांच में उसका कुपोषित होना पाया गया। जिला चिकित्सालय में डॉ. ओ.पी. आगाल (शिशुरोग विशेषज्ञ) ने तत्काल 104 वाहन बुलाया और यशोदा को कुपोषण उपचार केन्द्र पर भर्ती करवाया।
इसी प्रकार हमीरगढ़ के शिविर में 6 वर्षीय चन्दा अपनी मां कान्ता देवी के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आई। कटे हुए तालु के कारण चन्दा बोल नहीं सकती। चन्दा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागरियों की ढाणी हमीरगढ़ में अध्ययनरत हैं। चन्दा को शिविर में बड़ी राहत देते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात कटे हुए तालु के आपरेशन के लिये जयपुर रेफर किया गया तथा राज्य स्तर पर सूचना भिजवाई गई।
कहां किसने किया शुभारम्भ
बीकानेर जिले में जल संसाधन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. राम प्रताप ने खाजूवाला पंचायत समिति के करणीसर भाटियान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का उद्घाटन किया। संभागीय आयुक्त श्री सुआलाल सहित विभागीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहे।
भीलवाड़ा में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने सहाडा पंचायत समिति के आमली ग्राम पंचायत पर शिविर का उद्घाटन कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं 28 ओडीएफ ग्राम पंचायतों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री हेम सिंह भडाना ने जवाजा पंचायत समिति की जालिया प्रथम ग्राम पंचायत से शिविरों की शुरुआत की तथा अधिकारियों को समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
अलवर में जिले के प्रभारी एवं उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह ने ग्राम ईशरोदा एवं बिछाला (तिजारा) से शिविरों का शुभारम्भ किया।
दौसा में जिला प्रभारी सचिव श्री राजीव स्वरूप ने पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत बापी में आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर के दौरान विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत 12 वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति के पीपीओ वितरित कर उन्हें लाभान्वित किया।
उदयपुर जिले के प्रभारी, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने बड़गांव पंचायत समिति के कैलाशपुरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र परिसर में आयोजित जन कल्याण शिविर का उद्घाटन किया। श्री रिणवा ने इस मौके पर विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को चैक एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए और शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
सहकारिता मंत्री एवं हनुमानगढ़ जिला प्रभारी श्री अजय सिंह किलक ने इंदरपुरा ग्राप पंचायत (संगरिया) से शिविरों का शुभारम्भ किया।
जयपुर जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीणा ने जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति के अवानिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा भी उपस्थित थे।
ऊर्जा राज्य मंत्री एवं धौलपुर जिले के प्रभारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने धौलपुर पंचायत समिति के पचगांव ग्राम पंचायत में शिविर का शुभारम्भ कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
बूंदी में सांसद श्री ओम बिड़ला ने तालेड़ा पंचायत समिति के नोताड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का शुभारम्भ कर अवलोकन किया। उन्होंने 11 लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए चैक वितरित किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 6 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र सौंपे।
बारां जिले में परिवहन राज्य मंत्री श्री बाबू लाल वर्मा ने बिजौरा ग्राम पंचायत पर शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के तहत अपना खेत-अपना काम योजना और केटल शेड बनाने के लिए 5 किसानों को स्वीकृति पत्री सौंपे। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 7 ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
भरतपुर में उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने सेवर पंचायत समिति की माढौनी ग्राम पंचायत पर आयोजित शिविर का उद्घाटन कर वहां 10 लाभार्थियों को पीपीओ और श्रम विभाग द्वारा 5 हिताधिकारी पंजीयन पत्र वितरित किए।
विधि राज्य मंत्री एवं बांसवाड़ा जिले के प्रभारी श्री अर्जुनलाल गर्ग ने तलवाड़ा ग्राम पंचायत की उमराई तथा गढ़ी पंचायत समिति की आमजा ग्राम पंचायतों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने उमराई ग्राम पंचायत पर शिविर में 52 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के किट प्रदान किए। वहीं आमजा में 28 महिला मुखियाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के साथ किट वितरित किए।
जालौर जिले में सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री जीतमल खांट ने आहौर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने 31 व्यक्तियों को पुश्तैनी मकानों के आवासीय पट्टे प्रदान किए, 34 व्यक्तियों को शौचालय निर्माण के लिए चैक तथा 28 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन के पीपीओ और 42 महिलाओं को भामाशाह कार्ड वितरित किए। शिविर में 7 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे प्रदान किए गए।
झालावाड़ जिले में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील और प्रभारी सचिव श्री जेसी महान्ति ने पंचायत समिति झालड़ापाटन की ग्राम पंचायत बड़ोदिया एवं मनोहर थाना की ग्राम पंचायत ठीकरिया में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का शुभारम्भ किया। शिविर में शामिल सभी विभागों में लगभग 400 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। लोगों की जन सुनवाई कर 88 आवेदन प्राप्त किए जिनमें से 40 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
डूंगरपुर जिले में प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने ग्राम पंचायत पालदेवल में शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने शिविर की मार्गदर्शिका का विमोचन किया।
बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव श्री राजीव सिंह ठाकुर ने बायतू पंचायत समिति की बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालों की ढाणी तथा बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर आगौर एवं बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
कोटा की इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अयानी में कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने शिविर का शुभारम्भ कर जनसुनवाई की।
योजना का स्वरूप
जिलों में प्रत्येक पंचायत समिति के 2 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक यथासंभव अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किये जा रहे हैं। समस्त विभागों द्वारा व्यक्तिगत लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी इसको ग्राम पंचायत स्तरीय दीवारों पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा शिविर में वाचन किया जाएगा।
ये विभाग रहेंगे शिविरों में मौजूद
शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन का वितरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा इलाज एवं विकलांग प्रमाण पत्र संबंधित कार्य कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजश्री योजना, पूरक पोषाहार, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक एवं पुस्तक बैंक, राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थर गढ़ी, नामान्तरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां उपलब्ध कराने के कार्य किए जा रहे हैं।
इन शिविरों में वन विभाग द्वारा गांव में न्यूनतम 10 पौधों का पौधारोपण, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन व सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। आयोजना विभाग भामाशाह योजना से जुड़े सीधे लाभ हस्तान्तरण, छात्रवृति, पेंशन, राशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक द्वारा श्रम विभाग की भामशाह निर्माण श्रमिक योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना, निर्माण श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा योजना, सुख शक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, टूल किट सहायता योजना, दुर्घटना में मृत्यु अथवा चोट लगने पर लाभ देने की योजना, सिलिकोसिस प्रभावितों की योजना, आईटीआई तथा आरएसएलडीसी के प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है।
शिविर में कृषि विभाग कृषक साथी योजना, किसान कलेवा योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ड्रीप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशु पालन विभाग मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना, भामाशाह पशु योजना तथा जन जाति क्षेत्रीय विकास द्वारा योजना क्षेत्रों में व्यक्तिगत योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ग्रामीणों को पेंशन योजनाओं के समयबद्ध भुगतान, मैट्रिक पूर्व एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पालनहार योजना, अन्तर्जातीय विवाह योजना, संबल ग्राम विकास योजना, अनुप्रति योजना, देवनारायण योजना, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के लाभार्थियों का सत्यापन एवं पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल करना, पीओएस मशीन से खाद्य वितरण, अन्नपूर्णा भण्डार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित कर रहा है। शिविरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विद्युत वितरण निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भी विभागीय कार्य सम्पादित कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।
जयपुर, 14 अक्टूबर 2016/em>