मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहीद निम्ब सिंह की पत्नी को 20 लाख रूपये, आश्रितों को दी जायेंगी विशेष सुविधाएं
राजसमंद जिले के प्रष्ठित व्यवसायी चारों बेटियों के नाम करायेंगे पांच-पांच लाख रूपये की एफडी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के कैम्प पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद राजसमंद जिले के जवान निम्ब सिंह की पत्नी को विशेष पैकेज के तहत 20 लाख रूपये एवं आश्रितों को कई अन्य सुविधाएं देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रूपये का चैक गुरूवार को मगरा विकास बोर्ड के चैयरमेन एवं भीम विधायक श्री हरिसिंह रावत शहीद की पत्नी को सौंपेंगे। मुख्यमंत्री ने शहीद निम्ब सिंह के सम्मान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजवा, ग्राम पंचायत बिलियावास (राजसमंद) को क्रमोन्नत करने एवं स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर करने के निर्देश दिए हैं।
विशेष पैकेज के तहत शहीद की पत्नी या उनके पुत्र अथवा अविवाहित पुत्री को राज्य सरकार के नियमों के तहत सेवा के योग्य होने पर नौकरी दी जायेगी। इसके अलावा शहीद की चार बेटियों एवं एक पुत्र को राजकीय विद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षा संस्थान, सरकारी मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई निःशुल्क कराई जायेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 1800 रूपये जबकि सरकारी कॉलेज अथवा तकनीकि संस्थान, मेडिकल या इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 3690 की छात्रवृत्ति दी जायेगी।
शहीद की पत्नी एवं आश्रित बच्चों को रोडवेज की डिलक्स एवं साधारण बस में निःशुल्क यात्रा के लिए पास भी जारी किये जायेंगे। इसके अलावा शहीद की पत्नी को 900 रूपये प्रतिमाह सम्मान भत्ता भी मिलेगा।
राज्य सरकार द्वारा दिए गए पैकेज एवं सुविधाओं के अलावा शहीद की चारों बेटियों को राजसमंद जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं व्यावसायिक एवं उनके संगठनों द्वारा पांच-पांच लाख रूपये फिक्स डिपोजिट के रूप में देने की घोषणा की गई है।
जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, राजसमंद सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़, भीम विधायक श्री हरिसिंह रावत एवं राजसमंद जिला प्रमुख श्री प्रवेश सालवी ने शहीद की चारों बेटियों को उनकी पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की है।
जयपुर, 21 सितम्बर 2016