इनोप्रोम-2016 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगी
मुख्यमंत्री येकातेरिनबर्ग पहुंची
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार सुबह स्वेर्द्लोस्क ओब्लास्ट की प्रशासनिक राजधानी येकातेरिनबर्ग पहुंची। रूस के चैथे सबसे बड़े शहर येकातेरिनबर्ग के कोलसोवो हवाई अड्डे पहुंचने पर श्रीमती राजे का रूस में भारतीय राजदूत श्री पंकज सरन, डिप्टी चीफ ऑफ मिशन श्री जी. बालासुब्रमण्यम सहित अन्य गणमान्यजन ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री रविवार शाम को स्वेर्द्लोस्क ओब्लास्ट के गवर्नर येवगेनी कुयवाशेव की उपस्थिति में यहां के कोस्मोस सेंटर में इनोप्रोम-2016 उद्योग एवं व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी। श्रीमती राजे यहां आगामी दो दिन तक रूस के वरिष्ठ नेताओं एवं व्यवसाय जगत की हस्तियों से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग एवं निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी। श्रीमती राजे के साथ उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष श्री सीएस राजन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी यहां इनोप्रोम-2016 में सम्मिलित होंगे।
भारत इस वर्ष इस अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक प्रदर्शनी के पार्टनर कंट्री के रूप में शिरकत कर रहा है। केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारमण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चन्द्रबाबू नायडू भी इस आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
येकातेरिनबर्ग/जयपुर, 10 जुलाई 2016
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएंArrived early this morning in the sprawling city of Yekaterinburg–Rajasthan shall be present at #INNOPROM 2016.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 10, 2016