मुख्यमंत्री श्री ओम माथुर की बहन की शोक सभा में शामिल हुईं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्यसभा सांसद श्री ओम माथुर की बड़ी बहन श्रीमती पुष्पा माथुर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्रीमती राजे बुधवार को जयपुर के सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल में आयोजित शोक सभा में शामिल हुईं। उन्होंने स्वर्गीय पुष्पा माथुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
जयपुर, 18 जुलाई 2018