मुख्यमंत्री से मिले बीकानेर यूआईटी के नवनियुक्त चेयरमैन और भूदान बोर्ड के अध्यक्ष

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर पूर्व मंत्री श्री देवीसिंह भाटी एवं विधायक श्री विश्वनाथ के साथ बीकानेर यूआईटी के नवनियुक्त चेयरमैन श्री महावीर रांका ने मुलाकात की। उन्होंने नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

श्रीमती राजे ने श्री रांका को बधाई दी और कहा कि वे श्री भाटी सहित बीकानेर के सभी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में बीकानेर के विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें और लोगों को राहत पहुंचाएं।

मुख्यमंत्री से भूदान बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामनारायण नागवा ने भी मुलाकात की और नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया। श्री नागवा एवं उनके साथ बड़ी संख्या में आए मीणा समाज के लोगों ने मीना-मीणा विवाद को लेकर राज्य सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

स्कूली बच्चों ने दिखाया रोड सेफ्टी प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री को रेयान इंटरनेशनल स्कूल पद्मावती के विद्यार्थियों ने उनके द्वारा तैयार किया गया रोड सेफ्टी प्रोजेक्ट दिखाया। श्रीमती राजे ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा तैयार इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद सजग है और विगत वर्षों में इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बच्चों को इस पहल के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जयपुर, 18 नवम्बर 2016