कौशल एवं शैक्षणिक विकास से युवाओं को बनाएंगे सशक्त
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि युवा प्रदेश की अमानत हैं। कौशल विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन के माध्यम से सरकार ने युवाओं को सशक्त बनाने की पहल की है जिससे राजस्थान आगे बढ़ेगा।
श्रीमती राजे शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ के छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित युवा शक्ति को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अनुशासन के साथ शिक्षित व संस्कारवान होकर बदलाव का साक्षी बनना होगा। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में जनता द्वारा उत्साह के साथ निभाई गई भागीदारी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में 300-400 सरपंचों द्वारा अनुकरणीय पहल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, इसी प्रकार कॉलेज विद्यार्थियों को भी शैक्षणिक सुधार एवं कॉलेज विकास के लिए आगे आना होगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि सरकार ने कौशल विकास एवं रोजगार के कार्यक्रम चलाकर युवाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। सिंगापुर की तर्ज पर प्रदेश में युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकार दो बड़ी स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है। इसके अलावा झालावाड़ में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट, बारां में फ्रूट क्राफ्ट इंस्टीट्यूट तथा झालावाड़ में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया तथा नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नागर एवं महासचिव निखिल सामरिया को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान, सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, श्री संजय जैन, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जयपुर/झालावाड़, 16 दिसम्बर 2016