मुख्यमंत्री ने किया 20 प्रतिभाओं को सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एट-होम कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत अजमेर के आनासागर बारादरी पर एट-होम कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 20 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

श्रीमती राजे ने खेल के क्षेत्र में श्री गंगानगर की काॅलेज छात्रा सुश्री एशबिल इंसान तथा सुश्री श्रिया, समाज सेवा के क्षेत्र में लाडनू के श्री सागरमल नाहटा, जयपुर के श्री जय कृष्ण जाजू, भीनमाल निवासी श्री सरदार सिंह ओपावत, समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में घाणेराव (पाली) निवासी भामाशाह श्रीमती आशा महेश हिंगड़, पेंटिंग के क्षेत्र में सवाई माधोपुर के श्री नारायण सिंह एवं श्री गजानंद सिंह, भपंग वादन के लिए कैथवाड़ा (भरतपुर) निवासी श्री गफरूद्दीन मेवाती जोगी, मुगस्का (अलवर) निवासी श्री उमर फारूख मेवाती, विज्ञान पत्रकारिता के लिए जयपुर के श्री तरूण कुमार जैन, नवीन तकनीकी (कृषि यंत्र) के क्षेत्र में टोंक के श्री राजेन्द्र कुमावत, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जयपुर के श्री वीरेन्द्र नारायण सक्सैना, पुस्तक लेखन के लिए बीकानेर के श्री बुनियाद हुसैन, पर्यावरण संरक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ निवासी सुश्री दिव्या कुमारी जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जयपुर के श्री राजेन्द्र के. गोधा, बहादुरी के लिए बागोड़ा (जालौर) निवासी श्री माधाराम सुथार, हैण्ड ब्लाॅक पेंटिंग के लिए जयपुर के श्री अब्दुल मजीद, उस्ता कलाकारी एवं लोक पेंटिंग के लिए बीकानेर के श्री जितेन्द्र कुमार सिकलीगर, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए चूरू के श्री मनोज कुमार शर्मा को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

जयपुर, 14 अगस्त 2016