विकास के विजन को धरातल पर लाने में कर्मचारियों का अहम योगदान
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि पिछले करीब साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश में विकास के जो ऐतिहासिक काम हुए हैं और उनसे जनता को जो राहत मिली है उसमें राज्य कर्मचारियों-अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास का विजन दे सकती है लेकिन उसे धरातल पर वास्तविक रूप में अमलीजामा पहनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कर्मचारियों पर होती है। मुझे खुशी है कि बीते साढ़े चार सालों में इस दायित्व को टीम राजस्थान का हिस्सा बनकर काम कर रहे हमारे कर्मचारियों-अधिकारियों ने बखूबी निभाया है।
श्रीमती राजे स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को शासन सचिवालय में सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। इससे पूर्व उन्होंने सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय राज्य प्रशासन का आईना है। यहां आने वाला हर व्यक्ति अपनी समस्या के दूर होने की उम्मीद रखता है। यहां से ऐसे नियम बनकर बाहर आने चाहिए, जिससे जनता का अधिक से अधिक भला हो सके। उन्होंने कहा कि आपका जिला आपकी सरकार, न्याय आपके द्वार, सरकार आपके द्वार, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर जैसे कार्यक्रमों की सफलता में टीम राजस्थान का महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार विकासोन्मुखी सरकार है। राज्य सरकार की नीतियों व विकास योजनाओं से राज्य बीमारू श्रेणी से बाहर निकल विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने आमजन के साथ-साथ कर्मचारी कल्याण के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी। इससे पहले सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अभिमन्यु शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राज्यकर्मियों के हित में समय-समय पर किए गए फैसलों के प्रति श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिवालय परिवार के कर्मचारियां-अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिवालय कर्मचारी संघ के विभिन्न पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी व उनके परिजन भी मौजूद रहे।
जयपुर, 15 अगस्त 2018