विकास की रफ्तार बनाए रखने में हमारा सहयोग करें
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पिछले साढ़े चार वर्ष में राजस्थान का जो विकास हुआ है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। हमें इस विकास की रफ्तार को बनाए रखना है और इसमें आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।
श्रीमती राजे सोमवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं की लाभार्थी श्रीमती शारदा को मंच पर बुलाया और उनसे पूछा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उनके खाते में पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ शारदा जैसे ही लाखों लाभार्थियों तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के माध्यम से इस साल के अंत तक 80 हजार करोड़ रुपये का ऋण किसानों को बांट दिया जाएगा। हमारी कर्जमाफी योजना के तहत प्रदेश के 30 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया जा रहा है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। उन्होंने शुभशक्ति योजना, निर्माण श्रमिक कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को चेक एवं गैस चूल्हा किट वितरित किए। उन्होंने पांच साल की शिवाली और तीन साल की मिष्टी को अपने हाथ से दूध पिलाया।
मुख्यमंत्री ने सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नवगठित पंचायत समिति गलियाकोट के कार्यालय भवन का शिलान्यास, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927ए पर सीमेंट कंक्रीट द्वारा सुधार कार्य का लोकार्पण, पुनर्गठित ग्रामीण पेयजल योजना ओबरी का शिलान्यास, धरियावाद से पीठ स्टेट हाइवे 91 के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण का शिलान्यास, गलियाकोट में माही नदी पर पुल का लोकार्पण, सिलोही, वान्दरवेड, नीलकंठ महादेव मंदिर के पास मोरन नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास, शहरी गौरव पथ नगरपालिका का लोकार्पण एवं लोडेश्वर लघु सिंचाई परियोजना की नहरों का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास एवं गमलेश्वर तालाब के सौन्दर्यकरण का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, पीएचईडी राज्यमंत्री श्री सुशील कटारा, सांसद श्री मानशंकर निनामा, विधायक श्रीमती अनिता कटारा, जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
सागवाड़ा/जयपुर, 6 अगस्त 2018