मुख्यमंत्री ने किया ऋषभदेव में बस स्टैंड का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को उदयपुर जिले के ऋषभदेव केसरियाजी तीर्थ स्थल पर आधुनिक बस स्टैंड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान ऋषभदेव का आशीर्वाद हमेशा उनके उपर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बस स्टैंड के बनने से यहां आने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में ऋषभदेव क्षेत्र में 24 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। ऋषभदेव से उनका गहरा जुड़ाव रहा है और आगे भी रहेगा। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री युनूस खान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने भगवान ऋषभदेव केसरियाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश मे खुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को ऋषभदेव मंदिर में भगवान ऋषभदेव केसरियाजी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पुजारी भंवर मेनारिया, नरेंद्र सेवक ने पूजा अर्चना करवाई। श्रीमती राजे ने मंदिर में आरती में शामिल हुई और उन्होंने चंवर ढुलाकर भगवान का आर्शीवाद लिया।
मुख्यमंत्री को मंदिर प्रबंधन द्वारा भगवान ऋषभदेव केसरियाजी के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट किया।
ऋषभदेव, 5 अगस्त 2018