मुख्यमंत्री ने शहीद श्री मुकुट बिहारी को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर लडानिया, झालावाड़ के शहीद श्री मुकुट बिहारी मीणा को उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रीमती राजे ने कुपवाड़ा में आतंकवादियों के विरूद्व कार्यवाही में गुरूवार को शहीद हुए स्व. मुकुट बिहारी मीणा की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर देश और प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, सांसद श्री रामचरण बोहरा, सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन तथा महापौर श्री अशोक लाहोटी सहित अन्य सेना अधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित थे।
जयपुर, 13 जुलाई 2018