मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी निलम्बित
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बारां के जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा श्री राधेश्याम जाट को निलम्बित कर दिया है। मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार निलम्बन काल में उनका मुख्यालय निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर में रहेगा।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने शिक्षा अधिकारी श्री जाट के बारे में कार्य में लापरवाही बरतने और लम्बे समय तक बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने श्री जाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शासन उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा ने श्री जाट के निलम्बन के आदेश जारी किए।
जयपुर/बारां, 19 जून 2018