खुशहाली और उल्लास का प्रतीक है वैशाखी
वैशाखी पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को वैशाखी पर्व (14 अप्रैल) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि वैशाखी खुशहाली, समृद्धि और उल्लास का पर्व है। इसी दिन गुरू गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की नींव रखी और लोगों को नेकी के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे गुरू गोविन्द सिंह जी की शिक्षाएं आत्मसात कर प्रदेश को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने का संकल्प लें।
जयपुर, 13 अप्रैल 2018