बापू के आदर्शों पर चलकर साकार कर रहे स्वराज से सुराज का संकल्प

गांधी जयन्ती पर मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती और विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने सन्देश में कहा है कि बापू ने विश्व को सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और समरसता का पाठ पढ़ाया। उनकी जीवन यात्रा एक ऐसे खुले ग्रंथ की तरह है, जिसमें व्यक्ति, समाज, राष्ट्र से लेकर पूरे विश्व के लिए महान संदेश समाहित है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि भौतिक आपा-धापी के इस युग में बापू के सिद्धांत सर्वाधिक प्रासंगिक हैं। हम उनके आदर्शों पर चलकर स्वराज से सुराज की परिकल्पना को साकार करने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

जयपुर, 02 अक्टूबर 2017