शिक्षा से ही समाज की बुराइयों को मिटाया जा सकता है
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे साक्षरता के महत्व को समझते हुए शिक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी आपस में साझा करें तथा जन-जन तक पहुंचाएं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि साक्षरता विकास की आधारशिला है। साक्षर होकर ही व्यक्ति को अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का बोध होता है। लोककल्याणकारी योजनाएं भी पूरी तरह तभी सफल होती हैं, जब समाज शिक्षित होता है। शिक्षा से ही समाज की बुराइयों को मिटाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य को संपूर्ण साक्षर करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि हम सभी को राज्य की संपूर्ण साक्षरता के लिए संकल्प लेना चाहिए।
जयपुर, 8 सितम्बर 2017