स्वतंत्रता दिवस समारोह, आजादी के इस महापर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस समारोह, 15 अगस्त, 2017
प्रिय प्रदेशवासियों !
- आजादी के इस महापर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।
- आज का दिन हिन्दुस्तान के लिए इतिहास का सबसे बड़ा दिन है जिसे हर राष्ट्रभक्त सबसे बड़े पर्व के रूप में गौरव और सम्मान के साथ मनाता है।
- आज ही के दिन ठीक 70 साल पहले देश में आधी रात को स्वराज का सूरज उदित हुआ था।
- उस वक्त आजादी के यज्ञ में असंख्य देशवासियों ने अपने जीवन को होम कर दिया था।
- स्वतंत्रता का यह प्रकाश उसी से प्रज्वलित हुई अग्निशिखा का परिणाम है।
- इस पावन अवसर पर मैं उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करती हूं जिनके संघर्ष ने हमें यह आजादी दिलाई।
- इस मौके पर मैं देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने इस आजादी की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
- इस महान दिवस पर मैं देश के समस्त सैनिकों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल और पुलिस सेवा के जवानों को Salute करती हूं जो हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी मुस्तैदी से निभा रहे हैं।
- मैं प्रदेश के उन सभी सम्माननीय नागरिकों का भी शुक्रिया अदा करती हूं जो राजस्थान के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
- 70 साल पहले आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 को हमें ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी।
- हमें अपना भाग्य और भविष्य निर्धारित करने की स्वतंत्रता मिली थी, लेकिन अभी हमें इस स्वतंत्रता के दायरे को और व्यापक करना होगा।
- सच्चे मायने में हमें सम्पूर्ण स्वतंत्रता तब तक नहीं मिलेगी जब तक कि समाज में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक भेद समाप्त नहीं होगा।
- यह तभी मुमकिन होगा जब –
- हर व्यक्ति की उन्नति हो,
- शिक्षा अनिवार्य हो,
- निःशुल्क चिकित्सा हो,
- रोजगार के अवसर हो,
- और न्याय सुलभ हो,
- यही संकल्प हमने सुराज संकल्प यात्रा में लिया था।
- जिसे पूरा करने के लिए हमारी ’’टीम राजस्थान’’ पहले दिन से ही दिन-रात काम कर रही है।
- और मुझे खुशी है कि वह संकल्प आज समयबद्ध तरीके से पूरा होता दिखाई दे रहा है।
- ऐसा ही प्रण हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के वक्त लिया था। उन्हीं की प्रेरणा को जेहन में रखकर –
- हम समृद्ध, स्वाभिमानी और नये राजस्थान की ओर बढ़ रहे हैं।
- रोजगारयुक्त राजस्थान,
- भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान,
- जातिवाद मुक्त राजस्थान,
- भ्रूण हत्या मुक्त राजस्थान,
- अशिक्षा मुक्त राजस्थान,
- गरीबी मुक्त राजस्थान,
- और हम बढ़ रहे हैं हमारी कल्पना के एक ऐसे राजस्थान की ओर जिस पर हमें गर्व हो,
- युवा प्रतिभाओं को ऊचाइयां छूने के लिए पंख हों,
- हर वर्ग के उत्थान के लिए पूरे होने वाले स्वप्न हों।
- यही तो समय है जब हम सबको मिलकर अपने पूरे सामर्थ्य से राजस्थान को One New Young & Modern Rajasthan बनाने का।
- ऐसे ही युवा और आधुनिक राजस्थान के नव निर्माण की परिकल्पना हमने 13 दिसम्बर, 2013 को Vision Document के माध्यम से जनता के सामने रखी थी।
- जिसे पूरा करने के लिए हमने पिछले 4 बजट में ठोस प्रयास किए।
- और विरासत में मिली आर्थिक तंगी के बावजूद हमने प्रदेश को विकास की बुलंदियों तक ले जाने का प्रयास किया।
- हमने नई सोच के साथ एक नई शुरूआत की। उसके सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
- आज शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में चलाई गई हमारी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों की देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रशंसा हो रही है।
- सरकारी स्कूलों से बच्चों का पलायन रुका है। अभिभावकों की सरकारी स्कूलों के प्रति सोच सकारात्मक हुई।
- सरकारी स्कूलों का परिणाम भी बेहतर आया जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई।
- शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए हमने देश में पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का Festival of Education आयोजित किया।
- सशक्त युवा, सशक्त राजस्थान की भावना के अनुरूप हमने शिक्षा के साथ-साथ युवाओं की क्षमताओं और प्रतिभा के विकास पर विशेष ध्यान दिया है।
- आज प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में करीब 65% आबादी हमारी Younger Generation की है।
- नये राजस्थान का सपना हमारी युवा पीढ़ी पूरा करेगी। इसमें जोश है, उमंग है, ऊर्जा है और सुनहरे भविष्य की कल्पना है।
- इसलिए मेरा युवा पीढ़ी से आग्रह है कि वे पूरे मनोयोग और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ नए और आधुनिक राजस्थान के निर्माण में पूरी ताकत के साथ जुट जाएं।
- मुझे आपकी ताकत, क्षमताओं और दूरदृष्टि पर भरोसा है।
- मुझे मालूम है कि अगर ये ठान लें तो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान जरूर बना लेगें।
- आवश्यता है कि हमारे युवा एक सकारात्मक सोच के साथ, सच्ची निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ, पूरे जूनून के साथ राजस्थान को देश का सिरमौर बनाने में जुट जाएं।
- इसके लिए हमें अपनी ऊर्जा को सृजनात्मक कार्यों में लगाना होगा, न कि अर्थहीन मुद्दों पर। हमें Singapore, Japan, Korea, Estonia जैसे मुल्कों से सीख लेनी होगी कि वहां के युवाओं ने किस प्रकार से अपने देश को एक समृद्ध, विकसित देश में बदल दिया। जब वहां के युवा अपने देश का कायाकल्प कर सकते हैं तो क्या हम सभी मिलकर एक नये राजस्थान का निर्माण नहीं कर सकते? – हम कर सकते हैं और करके ही रहेंगे।
- रोजगार के क्षेत्र में हमने गम्भीरता के साथ ऐसे प्रयास किये जो पहले कभी नहीं हुए।
- इसलिए हमने शिक्षा को रोजगार के अनुरूप बनाया। हर जिले में ITI को सशक्त करने के लिए उसे औद्योगिक समूह से जोड़ा।
- हमने कोशिश की है कि व्यक्ति को सिर्फ सरकारी रोजगार या सरकारी सहायता पर ही आश्रित नहीं रखें, उसे आत्मनिर्भर बनाएं-उसे सक्षम बनाएं। उसे रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएं।
- बेरोजगारी कोई आज की ही समस्या नहीं है। न ही इस समस्या का एकाएक समाधान संभव है।
- हम सरकारी भर्तियों में आने वाली कानूनी परेशानियों का हल निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गये और भर्तियों से जुड़ी सभी उलझनों को सुलझाया-जिससे भर्ती का रास्ता खुला।
- हमने सरकारी क्षेत्र में भरपूर नौकरियां देने की कोशिश की-अब तक 1 Lac 8 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
- और निजी क्षेत्र में लगभग 11 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कराए गए हैं। आने वाले समय में आवश्यकता अनुसार सरकारी नौकरियों के लिए और भर्तियां भी होती रहेंगी।
- साथ ही दो नई Skill University भी खोली गई हैं, जिनमें से एक Skill University तो सरकारी क्षेत्र में देश में पहली है।
- हमने युवाओं को विश्वस्तरीय कौशल प्रशिक्षण देने के लिए ITEES Singapore के सहयोग से उदयपुर में Centre of Excellence for
- Tourism Training की स्थापना की है जिसका पहला Batch December में तैयार हो जाएगा।
- इन्हीं प्रयासों से हमारे प्रदेश को लगातार तीसरी बार Skill Development के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है।
- Skill & Knowledge Based Economy में IT का महत्त्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश में Digital Empowerment को बढ़ावा देने के लिए हमने IT के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए हैं। प्रदेश के गांव-गांव को IT Network से जोड़ा है।
- इसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में Digi-fest का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत 17-18 अगस्त को कोटा में की जा रही है।
- आज राजस्थान Digital State के रूप में तेजी से पहचान बना रहा है। प्रदेश में 40 हजार ई-मित्र केन्द्र स्थापित किए गए हैं जो लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजमर्रा की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
- युवा शक्ति के साथ-साथ Digitalisation से हमने नारी शक्ति को भी जोड़ने का प्रयास किया है। उन्हें भामाशाह योजना के माध्यम से आर्थिक आजादी देने की कोशिश की है।
- नारी शक्ति को समर्पित यह दुनियाभर में ऐसी पहली योजना है जिसमें महिला को परिवार का मुखिया माना गया है।
- इस योजना के माध्यम से बिना किसी मध्यस्थ और बिना किसी Leakage के सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत पैसा लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।
- इसी प्रकार बिना किसी Leakage के PoS Machine के माध्यम से राशन का गेहूं भी पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा है।
- आपको जानकर खुशी होगी कि राजीविका के प्रयास से करीब 100 ‘सर्वांगीण महिला सहकारी समितियों‘ से जुड़ी महिलाओं को सहकारी बैंकों के माध्यम से 200 Cr. रुपये के ऋण वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराये जाएंगे। इससे लगभग 3.5 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।
- महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को सम्बल प्रदान करने के लिए एक प्रोत्साहन योजना लाई जायेगी, जिसमें अतिरिक्त दुग्ध संग्रहण करने पर राज्य सरकार की ओर से उन्हें बोनस दिया जायेगा।
- मैं मेरी बहनों के हर उस कदम पर साथ खड़ी हूं, जो उन्हें तरक्की की ओर ले जाने वाला होगा। जो उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की राह दिखाने वाला होगा।
- जो उन्हें अपनी पसन्द के अवसर चुनने की आजादी दिलाने वाला होगा और जो उन्हें घर की चार दीवारी से बाहर निकालकर स्वावलम्बी बनाने वाला होगा।
- नारी शक्ति की ऐसी हर सार्थक और सकारात्मक पहल के, मैं साथ हूं।
- छात्र शक्ति, युवा शक्ति और नारी शक्ति के Digitalisation के साथ-साथ Industrialisation को आगे बढ़ाने और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए हमने Resurgent Rajasthan का आयोजन किया। जिसके उत्साहजनक नतीजे देखने को मिले हैं।
- उद्योगों में महिलाओं की भी भागीदारी बढ़े और प्रदेश के आर्थिक विकास में वे बराबर की सहभागी बनें।
- इस भावना को मन में रखकर हमने RIPS-2014 के अन्तर्गत महिलाओं द्वारा स्थापित उद्योगों पर भू-रूपान्तरण शुल्क की छूट 50% से बढ़ाकर 100% की।
- प्रदेश में निवेश एवं रोजगार आए, इसके लिए हमने पिछली सरकार द्वारा Negotiate की गई Refinery को राज्य हित में Successfully फिर Renegotiate किया है।
- यह देश की पहली ऐसी परियोजना है, जिसमें Refinery and Petrochemical Complex दोनों शामिल हैं।
- पिछली सरकार के समय जहां राज्य सरकार पर Refinery का कुल वित्तीय भार 56 हजार 40 Cr. रुपये था, वही अब घटकर 16 हजार 845 Cr. रुपये हो गया है। अर्थात् लगभग 40 हजार Cr. रुपये की बचत। शीघ्र ही हम इसका Joint Venture Agreement करने जा रहे हैं।
- उद्योग और कृषि एक-दूसरे के पूरक बनें। इस मंशा को लेकर हमने कृषि को Agritech एवं IT से जोड़ा है।
- इसके लिए हमने जयपुर में GRAM का आयोजन किया, जिसमें Israel हमारा Partner Country था। Netherlands, Iran, Kazakhstan, Papua New Guinea, Nigeria और Japan जैसे देशों ने इसमें भाग लिया। इसकी सफलता को देखते हुए अब हमने GRAM का आयोजन संभाग स्तर पर शुरू किया है।
- कोटा में GRAM के सफल आयोजन के बाद अब बारी उदयपुर संभाग की है।
- खुशहाल किसान, खुशहाल राजस्थान, हमारे सुराज संकल्प का मुख्य आधार है। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्प है।
- पहली बार Olive की खेती प्रारम्भ की। आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि बस्सी जयपुर में राज्य की पहली Olive Tea इकाई द्वारा शीघ्र उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा।
- सहकार किसान कल्याण योजना में कृषकों को राज्य सरकार द्वारा 2% ब्याज अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा।
- सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों को एकमुश्त समझौता योजना में 50% तक ब्याज माफ किया जायेगा।
- हमारी सरकार ने शहीद परिवारों को विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन एवं भूमि स्वामित्व की समय सीमा समाप्त कर दी है और अब शहीद के परिवारों को कृषि कनेक्शन आवदेन के साथ ही मिलेगा।
- ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ‘‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’’ में 100 Metric Ton क्षमता के 96 गोदामों का निर्माण कराया जायेगा।
- ऐसे सभी कार्यक्रमों के पीछे हमारा उद्देश्य है- कृषि को लाभकारी बनाना और किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करना। लेकिन इसके लिए सिंचाई तंत्र का मजबूत होना भी उतना ही जरूरी है।
- हमने इंदिरा गांधी, भाखड़ा, चंबल एवं माही नहर परियोजना के नहरी तंत्र को सुधारने, खालों को पक्का करने तथा उनका जीर्णोद्धार करने का काम हाथ में लिया है।
- हम सब जानते हैं कि राजस्थान में भू-जल बहुत कम है और बरसात भी कहीं ज्यादा, कहीं कम होती है। कहीं बाढ़ आती है तो कहीं सूखे का सामना करना पड़ता है।
- प्रदेश को जल की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया था, जिसका दूसरा चरण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में पूरा होने को है।
- इस अभियान से न केवल वर्षा जल संग्रहण की पुख्ता व्यवस्था हो रही है बल्कि बाढ़ की रोकथाम तथा सूखे से मुकाबला करने में भी मदद मिल रही है।
- इसका श्रेय हर उस व्यक्ति को जाता है, जिसने इस अभियान में अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग कर इसे सफल बनाया। मैं उन सभी की तहेदिल से आभारी हूं।
- किसान हमारे अन्नदाता है तो दिव्यांग हमारे लिए ईश्वर का स्वरूप। हम इस वर्ग की पीड़ा को हरने के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस से दिव्यांग शिविर शुरू कर रहे हैं।
- भूखा सोए रात न कोई, प्यासा जागे सुबह न कोई। इस भावना के साथ हमने 12 शहरों में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की है।
- अब इसे प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में 500 Smart Food Van के माध्यम से शुरू किया जा रहा है। इस योजना में जरुरतमंद लोगों को 5 रुपये में नाष्ता, 8 रुपये में भोजन दिया जा रहा है।
- हमारे कर्मचारी भाई हमारे सुशासन की Backbone हैं। यह Backbone जितनी मजबूत होगी, हमारी सरकार उतनी ही बेहतरी से काम करेगी।
- इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए कर्मचारियों के कल्याण के लिए हमने अनेक कदम उठाये हैं। मैं यह विश्वास दिलाती हूं कि भविष्य में भी कर्मचारियों के प्रति हमारी यही सोच रहेगी।
- मुझे मालूम है कि कर्मचारी इन दिनों सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने को लेकर उत्सुक हैं – आपको याद होगा कि अनेक चुनौतियों के बावजूद छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट भी हमने ही लागू की थी।
- कर्मचारी भाइयो और बहनो, सातवें वेतन आयोग सम्बन्धी समिति की रिपोर्ट का अध्ययन कर इसे भी हम जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास करेंगे।
- साथियों, लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। राज्य की जनता ने अपना प्यार और आषीर्वाद देकर हमें राजस्थान की सेवा का अवसर दिया है।
- इसलिए प्रदेश के समग्र विकास और आम जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए जितनी मेहनत की जाए, उतनी कम है।
- मुझे खुशी है आपको यह बताते हुए कि ग्रामीण गौरव पथ के तृतीय चरण में लगभग 1,200 Cr. रूपए की लागत से 2,000 सीमेंट की पक्की सड़कों तथा Missing Links का निर्माण कार्य भी November, 2017 से प्रारम्भ किया जायेगा। आगामी वर्ष में लगभग 1,500 Cr. रूपये खर्च कर शेष ग्राम पंचायतों में गामीण गौरव पथ कार्य कराया जाएगा।
- भाइयों और बहनां, हर काम में राजनीति करने से प्रदेश का भला नहीं हो सकता।
- हमें प्रदेश के हित में राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। यही हमारा राजधर्म है, जिसे हम निभा रहे हैं।
- आने वाले समय में विकास की स्वर्णिम तस्वीर उभरकर सामने आएगी। बस जरूरत है तो आपके साथ की, आपके आशीर्वाद की और आपके प्यार की जो मुझे अनवरत मिलता रहा है।
- पूर्व में आपने जयपुर से चलने वाली सरकारें भी देखी थीं। आम लोगों में चर्चाएं होती थीं कि योजनाएं और नीतियां सचिवालय के बंद कमरों में बनती हैं। हमारी सरकार ने इस चलन को तोड़ा है।
- हमारा मानना है कि सरकारों का जनता से जुड़ाव सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि हमेशा रहना चाहिए।
- इसी भावना के साथ मैं और मेरी सरकार दूर-दराज गांवों तक जाकर जनता की तकलीफें सुन रहे हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
- ‘जब कोई गरीब अपनी पीड़ा दूर होने पर हमें दिल से दुआ देता है, हमारे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देता है, उसकी आंखों में हमारे लिए अपनापन और प्यार दिखाई देता है तो मैं समझती हूं वही मेरे लिए सबसे बड़ी सौगात है-अमूल्य अमानत है।‘
- ‘यही दुआ, आशीर्वाद, अपनापन और प्यार मुझे दोगुनी मेहनत से काम करने की शक्ति देता है।‘
- जनता की तकलीफों को संवेदनशीलता के साथ और समयबद्ध तरीके से दूर करने के लिए हमने Rajasthan Sampark Portal की शुरूआत की थी-इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आज से ‘Sampark Help Line’ शुरू कर रही हूं।
- आपको सिर्फ 181 नम्बर डायल करना है और अपनी समस्या बतानी है। उसके बाद उस वाजिब समस्या के सन्तोशजनक निराकरण की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है।
- पं. दीनदयाल जी का मानना था कि ‘स्व’ के बिना स्वराज्य और स्वतंत्रता का विचार अधूरा है।
- उनकी सोच यह भी थी कि जितनी राजनीतिक स्वतंत्रता जरूरी है उतनी ही आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता भी आवश्यक है।
- मुझे खुशी है कि राजस्थान पं. दीनदयाल जी की कल्पना को साकार करते हुए निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है।
- आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता का सपना यहां धीरे-धीरे साकार होता दिखाई दे रहा है।
- यह सब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में Team Rajasthan की कठोर तपस्या का ही प्रतिफल है।
- Team Rajasthan का अर्थ अकेली सरकार नहीं बल्कि सवा 7 करोड़ प्रदेशवासियों का यह एक विशाल परिवार है।
- जो एक खूबसूरत गुलदस्ते की तरह सजा हैं, जिसमें 36 की 36 कौम और सभी मजहब नाना प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों की भांति रह रहे हैं।
- आज पूरी दुनिया में भारत और भारत में राजस्थान के विकास की मिसाल दी जा रही है।
- हमारी राजधानी जयपुर की नजीर दी जा रही है। आपके सहयोग और हमारे प्रयासों का संयुक्त परिणाम है कि Tourist Destination के रूप में राजस्थान के साथ-साथ जयपुर की पहचान और व्यापक होती जा रही है।
- Door to Door कचरा संग्रहण होने लगा है। Pink City Jaipur के साथ-साथ यह शहर Green Jaipur-Clean Jaipur भी बनता जा रहा है।
जयपुर की तस्वीर और अधिक सुन्दर बनाने की दृष्टि से हमारी सरकार ने 47.5 Km लम्बी द्रव्यवती नदी का काम हाथ में लिया है, जो अब धीरे-धीरे अपना खूबसूरत स्वरूप लेने लगी है। - इस Project में Parks भी विकसित किये जायेंगे, जो जयपुर को हरा-भरा, शांत और सुकून भरा वातावरण प्रदान करेंगे। साथ ही जयपुर की तेजी से बढ़ रही आबादी के लिए Lungs का काम करेंगे।
- इसके अलावा जयपुर में Tribal Art Museum और Street Food Corner भी विकसित किए जा रहे हैं।
- झालाना के जंगल में Leopard Safari के बाद अब नाहरगढ़ अभ्यारण्य में भी Lion Safari शीघ्र प्रारंभ की जायेगी।
- रिंग रोड का काम फिर से शुरू हो रहा है, जो द्रव्यवती नदी की तरह हमारे इसी कार्यकाल में पूरा हो जायेगा।
- Domestic और Foreign Tourists के लिये हमने उदयपुर में World Music Festival और पुष्कर में Sacred Music Festival जैसे कई नये आयोजन किये हैं। जो देशी और विदेशी पर्यटकों में काफी लोकप्रिय हुए। ऐसे Festival नियमित आयोजित किये जाते रहेंगे, जिससे World Tourism Map पर राजस्थान की पहचान और निखरेगी।
- Local Art को संरक्षित करने के लिए प्रदेश के बडे़ रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय Paintings करवाई गई हैं, जिसे पर्यटक तथा प्रदेशवासी भी पसंद कर रहे हैं।
Govt. Museums का Restoration and Renovation करके उन्हें भव्य एवं आकर्षक रूप दिया गया है। - भाइयों और बहनों, ये प्रदेश आपका है। यह देश आपका है। यही आपका घर है। यही आपका परिवार है। यही आपका संसार है। इसकी सूरत आपकी सूरत है और इसकी मूरत ही आपकी मूरत है।
- यदि आप चाहते हो हिन्दुस्तान विश्व का नेतृत्व करें, राजस्थान देश का सिरमौर बनें।
- तो इसके लिए यहां के हर एक नागरिक को यह समझना होगा कि मैं भारत हूं – मैं ही राजस्थान हूं।
- यह वतन मेरा है। यह माटी मेरी है। इसी भाव से यदि हम काम करेंगे तो हर हाल में हम दुनिया का नेतृत्व कर पाने में कामयाब होंगे और प्रदेश की सूरत बदलने में सफल होंगे।
- हम राजस्थानी, विकास की दृष्टि से देश के लिए नजीर बन सकेंगे।
- बस इसके लिए जलानी होगी अपनी अंतरात्मा में देश प्रेम की लौ, प्रदेश के प्रति समर्पण और जवाबदेही का दीप।
- फिर हमें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं होगी।
- हम इतने आगे निकल जाएंगे कि पीछे रहने वाले हम तक पहुंचने में सदियां लगा देंगे। तो आओ साथ चले।
- यह एक सुखद संयोग है कि आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी है। इस अवसर पर भी मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
!!जय जय हिन्दुस्तान!!
!!जय जय राजस्थान!!