मुख्यमंत्री ने एसबीसी आरक्षण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में विशेष पिछड़ा वर्ग की समस्याओं एवं एसबीसी आरक्षण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में श्रीमती राजे को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सामान्य प्रशासन मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी ने विशेष पिछड़ा वर्ग में शामिल गुर्जरों एवं अन्य जातियों के प्रतिनिधियों के साथ अभी तक हुई वार्ताओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया। मंत्रियों ने आंदोलनरत गुर्जरों की मांगों के संबंध में भी जानकारी दी।
श्रीमती राजे ने निर्देश दिए कि विशेष पिछड़ा वर्ग से जुड़ी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि संगत तरीके से यथोचित समाधान निकालने के प्रयास किए जाएं।
बैठक में राज्य के महाधिवक्ता श्री नरपतमल लोढ़ा, मुख्य सचिव श्री ओपी मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय श्री अशोक जैन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 18 फरवरी 2017