मुख्यमंत्री की पद्म पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पद्म भूषण पुरस्कार के लिए श्री विश्वमोहन भट्ट तथा पद्मश्री के लिए श्री तिलक गिताई का चयन होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने कहा है कि श्री विश्वमोहन भट्ट ने संगीत के क्षेत्र में और श्री तिलक गिताई ने चित्रकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।
उल्लेखीय है कि श्री विश्वमोहन भट्ट ने मोहन वीणा के जरिए भारतीय संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। इसी प्रकार श्री तिलक गिताई ने किशनगढ़ शैली में रागमाला चित्रों के माध्यम से देश-विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई है।
जयपुर, 26 जनवरी 2017
My heartiest congratulations and best wishes to all the Padma awardees. #India is proud of you and your achievements. #PeoplesPadma
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 25, 2017