एसबीसी आरक्षण के लिए सरकार गंभीरता से कर रही प्रयास

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार विशेष पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ग से जुडे़ लोगों के हितों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एसबीसी की मुसीबत हमारी मुसीबत है। इन सबका दुख हमारा दुख है। 36 की 36 कौमों को राहत देना हमारा धर्म है।

श्रीमती राजे मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर गोपालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी के नेतृत्व में श्री गोर्वधन राईका को राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष तथा श्री भूपेन्द्र देवासी को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आभार व्यक्त करने आए समाज के लोगों को संबोधित कर रही थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में हर संभव सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग शांति बनाए रखें और सरकार पर विश्वास रखें। सरकार उनके हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई-झगड़ा और धरने-प्रदर्शन से किसी समस्या का हल संभव नहीं है।

रेबारी समाज के लोगों ने इस अवसर पर समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरा रेबारी समाज राज्य सरकार के साथ है।

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान भी उपस्थित थे।

जयपुर, 20 दिसम्बर 2016

cm-rebadi-03