राह चलते फिसलकर टुटा पैर, बीएसबीवाई ने कराया निशुल्क उपचार
झुंझुनूं जिले बजावा में रहने वाली 70 वर्षीय चावली देवी के पति बजरंग का 12 वर्ष पूर्व देहांत हो गया। चावली के दो बेटे है दोनो खेतीबाडी और मजदूरी कर अपना पेट पालते है। सब कुछ ठीक चल रहा था कि 1 सितम्बर 2016 को चावली देवी को अचनाक आफत आ पडी। राह चलते फिसलकर गिरी और एक पैर तुडवा बेठी। मोहल्ले में पता चला कि राष्ट्रीय खादय सुरक्षा योजना के तहत आने वाले परिवारों को सरकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकारी के साथ प्राईवेट हॉस्पिटलों में भी सभी बीमारियों का ईलाज फ्री में करवाया जा रहा है। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि पैर फैक्चर हो गया है जिसका ऑपरेशन कराना होगा। ढुकिया अस्पताल झुंझुनूं में 6 सितम्बर को चावली देवी के पैर का औपरेशन फ्री में हुआ। इस प्रकार बीएसबीवाई चावली देवी के टुटे पैर का सहारा बनी।
बेटे याकूब ने ढुकिया अस्पताल झुंझुनूं में पहुचंकर यहा स्टाफ से योजना के तहत जानकारी ली। पता चला कि राष्ट्रीय खादय सुरक्षा योजना के तहत आने वाले परिवारों को सरकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्राईवेट हॉस्पिटलों में सभी बीमारियों का ईलाज फ्री में करवाया जा रहा है। ढुकिया अस्पताल झुंझुनूं में 6 सितम्बर को बिस्मिला की पत्थरी का औपरेशन फ्री में हुआ। इस प्रकार बीएसबीवाई ने बिस्मिला पथरी पीड़ा हरी।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं