प्रदेश के शहरों के बीच उड़ानें अगले सप्ताह से, सबसे पहले जयपुर से जोधपुर एवं उदयपुर के लिए हवाई सेवा
सुप्रीम एयर लाइन्स से अनुबंध पर हस्ताक्षर
प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों की आपस में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की घोषणा के अनुरूप राज्य में इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवाएं अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जायेंगी। राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा इस संबंध में गुरूवार को सचिवालय में सुप्रीम एयर लाइन्स से अनुबंध किया गया।
प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन श्री पवन कुमार गोयल की उपस्थिति में सचिवालय परिसर स्थित समिति कक्ष में राज्य सरकार की ओर से नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक श्री केसरी सिंह एवं सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन प्रा.लि. के प्रेसीडेंट श्री अमित के. अग्रवाल ने हवाई सेवाओं के संचालन के लिए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए।
पहले चरण में अगले सप्ताह से जयपुर से उदयपुर एवं जोधपुर के लिए उड़ानें शुरू की जायेंगी। इसके बाद राज्य के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें संचालित की जायेंगी। इससे पर्यटकों, व्यवसायियों एवं अन्य लोगों को प्रदेश में किफायती दर पर हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवाओं में सुप्रीम एयर लाइन्स द्वारा 9 सीटर सैसना केरावेन-सी 208 बी विमान की उड़ानें सप्ताह में 6 दिन संचालित की जायेंगी। विमान जयपुर से प्रातः 10:15 बजे रवाना होकर 11:30 बजे जोधपुर पहुंचेगा तथा 11:45 बजे जोधपुर से वापस उड़ान भरकर दोपहर 1:00 बजे जयपुर पहुंचेगा। शाम 4:30 बजे विमान जयपुर से रवाना होकर 6:00 बजे उदयपुर पहुंचेगा तथा उदयपुर से शाम 6:15 बजे वापस उड़ान भरकर सायं 7:45 पर जयपुर पहुंचेगा। दोनों ही गन्तव्यों के लिए उड़ानों का न्यूनतम किराया 3 हजार 499 रुपये रखा गया है।
इन्ट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी शुरू होने से प्रदेश में पर्यटन, हेरिटेज एवं व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। दूरदराज के विश्वस्तरीय पर्यटन, धार्मिक, ऐतिहासिक एवं हैरिटेज की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को इसका लाभ मिलेगा।
जयपुर, 8 सितम्बर 2016