मुख्यमंत्री की मौजूदगी में वेलनेस एवं ड्राइविंग ट्रेनिंग के क्षेत्र में तीन एमओयू
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर एडवांस्ड ड्राइविंग ट्रेनिंग, कृषि क्षेत्र, अलाइड हैल्थकेयर, स्पा एवं वेलनेस, पोषण तथा स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण के लिए तीन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें रोजगार योग्य बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए हम ऐसे उभरते हुए क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें कौशल विकास के लिए एमओयू कर रहे हैं, जिनमें कुशल श्रम शक्ति की भारी मांग है।
श्रीमती राजे ने कहा कि फिटनेस एण्ड वेलनेस अपार संभावनाओं से भरा क्षेत्र है, जिसमें न सिर्फ हमारे युवाओं को अच्छे वेतन वाले रोजगार मिल सकते हैं बल्कि इससे राज्य के पर्यटन को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण आवश्यक है ताकि अनुभवहीनता के कारण लोगों की सेहत से कोई खिलवाड़ न हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए ड्राइविंग की अच्छी ट्रेनिंग बहुत जरूरी है। इसे देखते हुए ही हमने अजमेर में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी संभाग मुख्यालयों पर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर स्थापित करने की घोषणा की थी। सीकर और रेलमगरा में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर पहले से ही संचालित हैं।
ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए एमओयू
राज्य सरकार की ओर से श्रम, रोजगार एवं उद्यमिता सचिव श्री रजत मिश्र एवं राइज इंडिया स्किल्स, मुम्बई के सीईओ श्री अजय छंगानी ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत हल्के एवं भारी निजी तथा वाणिज्यिक वाहनों का ड्राइविंग प्रशिक्षण, कृषि, पशुपालन तथा उद्यानिकी में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
स्पा एवं वेलनेस में मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
आरएसएलडीसी के एमडी श्री कृष्ण कुणाल एवं महात्मा गांधी चिकित्सा एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जयपुर की ओर से डॉ. एमएल स्वर्णकार ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस एमओयू के तहत अलाइड हैल्थकेयर, स्पा एवं वेलनेस, पोषण तथा स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
डायलिसिस असिस्टेंट एवं टेक्नीशियन की भी ट्रेनिंग
यशस्वी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, पुणे के अध्यक्ष श्री विश्वेश कुलकर्णी ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस एमओयू के तहत अलाइड हैल्थकेयर, स्पा एवं वेलनेस, पोषण तथा स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए झालावाड़, अजमेर एवं बीकानेर में तीन सेन्टर स्थापित किए जाएंगे। यह संस्थान बायोमेड एकेडमी, झालावाड़ में युवाओं को डायलिसिस असिस्टेंट एवं डायलिसिस टेक्नीशियन की ट्रेनिंग भी कराएगा।
इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, राइज इंडिया के चेयरमैन श्री अशोक जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जयपुर, 23 अगस्त 2016
Important day for Rajasthan—MoUs inked for #Skilling in agro, allied health care, dialysis & specialized driving. pic.twitter.com/tMeCeeSEXw
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 23, 2016
YIT will help us bridge the gap for trained dialysis technicians & assistants along with imparting training in Wellness sector. #SkillIndia
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 23, 2016
MGUMS shall establish state-of-the-art centres to train youth in allied health care, wellness, nutrition & Health education #SkillRajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 23, 2016
Rise India shall provide training in specialized driving, agricultural, animal husbandry & horticulture sectors to the youth of Rajasthan.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 23, 2016