मुख्यमंत्री अजमेर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में झण्डारोहण करेंगी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सोमवार को अजमेर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में झण्डारोहण करेंगी।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती राजे रविवार प्रातः अजमेर जिले के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना होंगी। वे रविवार को वहां तोपदड़ा में अक्षय पात्र के केन्द्रीयकृत रसोईघर के लोकार्पण, 220 सीनियर सैकेण्डरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज से संबंधित प्रोजेक्ट उत्कर्ष एवं आनासागर पर बने नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन, हृदय योजना के शिलान्यास सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत करेंगी।
मुख्यमंत्री दोपहर बाद रीजनल काॅलेज अजमेर में जनसभा को सम्बोधित करेंगी तथा जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगी। श्रीमती राजे रविवार शाम को अजमेर में आयोजित एट होम कार्यक्रम, लेजर शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगी।
दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रातः मुख्यमंत्री अजमेर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगी। इसके बाद वे राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त) में झण्डारोहण कर संबोधित करेंगी। श्रीमती राजे का दोपहर बाद जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
जयपुर, 13 अगस्त 2016