अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की है। योग भारतीय प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है जिसका इतिहास लगभग 5 हजार साल पुराना है। योग हमारी जीवनशैली, मानसिकता, शारीरिक स्वास्थ्य और समग्र दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

दुनिया में योग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारत में इसके कुशल प्रशिक्षकों की मांग बढ़ गई है। युवा पीढ़ी इसे कौशल विकास की दृष्टि से भी अपना सकती है।