मुख्यमंत्री ने कार्टिस्ट आॅटो मोबाइल आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने वल्र्ड हेरिटेज दिवस के अवसर पर सोमवार को यहां नारायण सिंह सर्किल स्थित होटल नारायण निवास में नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित कार्टिस्ट आॅटो मोबाइल आर्ट फेस्टीवल-2016 के तहत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी में नामचीन कलाकारों द्वारा चैपहिया वाहनों एवं कैनवास पर पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन एवं आॅटो मोबाइल आर्ट को दर्शाया जा रहा है। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर जयपुर शहर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटी के रूप में चुने जाने पर यूनेस्को क्रिएटिव सिटी लोगो का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कला और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिये उचित मंच उपलब्ध करवाना ही उन्हें समुचित प्रोत्साहन देना होता है। हमने इसी सोच के साथ जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स और बस शेल्टर्स के जरिए जोगी आर्ट को प्रदर्शित किया जिसे जयपुर वासियों ने खासा पसन्द किया। अनेक लोग उत्साह के साथ इन पेंटिंग्स के साथ सैल्फी लेते भी दिखाई दिए जो इस बात का प्रतीक है कि लोग इस प्रयास को और जोगी कला को पसन्द कर रहे हैं। कार्टिस्ट प्रदर्शनी की छोटी सी शुरूआत अल्बर्ट हाॅल से की गई थी जो आज बड़े रूप में हमारे सामने हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि लन्दन में सड़कों पर दौड़ रही कैब में वहां की कला व रंग दिखाई देते हैं तो हमारे यहां आॅटो रिक्शा में भी राजस्थान की कला क्यों नहीं दिखाई दे सकती। इस दिशा में कार्टिस्ट प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। राज्य सरकार ऐसी कलाओं और कलाकारों को सदैव प्रोत्साहन देती रहेगी।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन में आने-जाने वाले यात्रियों को स्थानीय महत्व की कलाओं आदि की जानकारी देने के लिए हमने सवाई माधोपुर, जयपुर के रेलवे स्टेशनों जोधपुर में फड़ आर्ट, उदयपुर में शहर के नयनाभिराम चित्रों, बीकानेर में बादल महल, अजमेर में कैलीग्राफी कलाओं का प्रदर्शन रेलवे स्टेशन पर किया है जिसे लोगों की सराहना मिल रही है। राज्य में थीम आधारित नृत्य, संगीत, साहित्य और नाटक को जयपुर, उदयपुर, पुष्कर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर में आयोजित समारोहों को भी प्रोत्साहित किया हैं। जिसके सुखद परिणाम रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का पूरे मनोयोग से अवलोकन किया। प्रत्येक मण्डप में कलाकारों से उनकी कला के बारे में जानकारी हासिल की, उनके साथ फोटो खिंचवाए और सभी कलाकारों को इस कला को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन भी दिया।

महापौर निर्मल नाहटा ने मुख्यमंत्री को प्रदर्शनी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वल्र्ड हैरिटेज दिवस की पूर्व संध्या पर युवा कलाकारों को प्रोत्साहन देने एवं प्रदेश की कलाओं की विशिष्टता को जन-जन तक पहुंचाने के लिये राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप महाराजा स्कूल आॅफ आर्टस द्वारा तीन स्थानों पर प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कार्टिस्ट प्रदर्शनी में प्रमुख कलाकारों के साथ बड़ी संख्या में स्कूल एवं काॅलेज के छात्र-छात्राएं अपना हुनर दिखा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व में आयोजित प्रदर्शनी में विजेता रहे स्कूलों और काॅलेजों को ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया। नारायण निवास पर लगाई गई प्रदर्शनी में मुम्बई के जेजे स्कूल आॅफ आर्टस, शांति निकेतन, बड़ौदा स्कूल आॅफ आर्ट, देहली स्कूल आॅफ आर्ट के 100 मेधावी विद्यार्थियों ने आॅटो मोबाइल थीम पर कार्य करेंगे। इसके तहत वाहनों पर पेंटिंग की जायेगी।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, उप महापौर श्री मनोज भारद्वाज, नगर निगम के आयुक्त श्री आशुतोष पेण्डणेकर, समाजसेवी श्री सुरेश पाटोदिया सहित विभिन्न कलाओं से जुड़े कलाकार, गणमान्यजन उपस्थित थे।

जयपुर, 18 अप्रेल 2016