उद्घाटन समारोह – हीरो गार्डन फैक्ट्री, हीरो मोटोकाॅर्प, नीमराणा
जयपुर, 21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों के लिए माहौल अनुकूल बना है और पूरी दुनिया की राजस्थान पर नजर है। राज्य सरकार भी प्रदेश के विकास के लिए उद्यमियों को भरोसेमंद सहभागी के रूप में देखती है। सिंगापुर यात्रा के दौरान मैंने पाया कि अन्तराष्ट्रीय निवेशक राजस्थान में श्रम और रोजगार क्षेत्र शुरू किए गए सुधारों की चर्चा कर रहे हैं।
श्रीमती राजे मंगलवार को अलवर जिले के नीमराणा में हीरो मोटोकाॅर्प लि. के मैन्यूफेक्चरिंग व पैकेजिंग काॅम्पलेक्स (हीरो गार्डन फैक्ट्री) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस प्लांट की स्थापना पर कम्पनी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इससे उद्यमियों और निवेशकों को राजस्थान में अपना व्यवसाय बढ़ाने की प्ररेणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशने वाले उद्यमियों की सुविधा के लिए नीमराणा में एक कन्वेशन संेटर खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक कस्बे में एक गोल्फ कोर्स भी विकसित किया जाना चाहिए, जिससे निवेशकों में इस जगह के प्रति आकर्षण बढ़े।
मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट के हरे-भरे कैम्पस की प्रशंसा करते हुए श्रीमती राजे ने कहा कि मुझे खुशी है कि हीरो मोटो काॅर्प ‘‘खुशियों‘‘ का भी निर्माण कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोग गंदे वातावरण में काम करना पसन्द नहीं करते। कार्यस्थल सुंदर और आकर्षक होना चाहिए। हमने सचिवालय और अन्य कार्यालयों का भी सौन्दर्यकरण करने का प्रयास किया है।
कर्मचारियों को ऐसी सुविधाएं देने से वे ज्यादा मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं।
मुख्यमंत्री ने हीरो मोटो काॅर्प के प्रबन्धकों को इस प्लांट में कौशल विकास केन्द्र विकसित करने की भी सलाह दी जिसमें इस क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सिंगापुर यात्रा के दौरान उन्होंने ऐसे कौशल विकास केन्द्रों का अवलोकन किया था। इस तरह की सुविधाएं हमारे राज्य में भी उपलब्ध होनी चाहिए।
श्रीमती राजे ने कहा कि नीमराणा में हीरो मोटो काॅर्प द्वारा देश में उनकी चैथी दुपहिया निर्माण इकाई स्थापित होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। यह कस्बा तेजी से एक इण्डस्ट्रियल हब के रूप में उभर रहा है। दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से नजदीकी व आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के कारण यह क्षेत्र निवेशकों की प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए ‘‘मेक इन इण्डिया‘‘ अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका लक्ष्य पीपीपी मोड के माध्यम से व्यापार को सहज और सरल बनाना है। देश को मैन्यूफेक्चरिंग हब बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करना सरकार और निवेशकों की साझी जिम्मेदारी है। हम राज्य में उद्योगों के लिए सुविधाप्रदाता के रूप में कार्य करने का विश्वास दिलाते हैं। इसके लिए कई पुराने कानूनों को बदला जा रहा है ताकि अधिक से अधिक निवेश को आकर्षित किया जाए और रोजगारों का सृजन हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में निवेश प्रोत्साहन और सौर ऊर्जा नीति जारी की है। इस से अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान प्रदेश की ओर आकर्षित हुआ है। साथ ही स्थानीय स्तर पर किसान भी अपनी भूमि पर बिजली पैदा कर अतिरिक्त आमदनी का अर्जन कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान हीरो मोटोकाॅर्प के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री पवन मुंजाल ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि गार्डन फैक्ट्री में के रूफ टाॅप पर 5700 सोलर पैनल लगाये गये हैं और इसमें हरियाली विकसित की गई है, ताकि यहां कार्य का माहौल अच्छा रहे। इससे पहले श्रीमती राजे ने प्लांट का अवलोकन कर निर्माण व पैकेजिंग प्रक्रिया को देखा।
इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना, सांसद महन्त चांदनाथ, हीरो मोटोकाॅर्प के चैयरमैन श्री बी.एम. मुंजाल, विधायक डाॅ. जसवन्त यादव, श्री रामहेत सिंह यादव, श्री धर्मपाल चैधरी, श्री रोहिताश्व शर्मा, श्री मामन सिंह, श्री जयराम जाटव, श्री बनवारी लाल सिंघल, श्री ज्ञानदेव आहूजा, राज्य सरकार के अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित थे।
[slideshow]