कोटा व बाड़मेर सभाएं
कोटाबाड़मेर, 25 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार को कोटा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला और बाड़मेर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के पक्ष में दो बड़ी सभाएं की। उन्होंने कोटा में कहा कि कांग्रेस 65 साल से देश में गरीबी हटाओ का एक ही नारा देती आ रही है, लेकिन देश में गरीबी हटने के बजाय दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने योजना आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी देश में 70 प्रतिशत लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं है। देश में प्रतिवर्ष 80 लाख नौजवानों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन उनके लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं है। देश की 37 प्रतिशत आबादी बीपीएल है तथा 79 प्रतिशत बच्चे 5वीं कक्षा से ज्यादा पढ़ नहीं पा रहे हैं। ये पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। इसलिये अब वक्त आ गया है देश में परिवर्तन लाने का, नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का, तब ही जाकर हमारा देश इन हालातों से छुटकारा ले पायेगा।
पार्टी का निर्णय सबके लिए
मुख्यमंत्री ने बाड़मेर में कहा कि हमने राजस्थान में पहली बार नया प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं की आवाज पर टिकट दिए और इसी आधार पर हमने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब लोकसभा चुनाव में ऐसी ही जीत दोहराने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पार्टी को परिवार माना है इसलिए पार्टी का निर्णय सभी को मानना पडता है। मैंने अटलजी और राजमाता विजया राजे जी से यह सीखा कि परिवार को कभी मत छोड़ो और पार्टी जो निर्णय करे, उससे कोर्इ अलग नहीं जाए।
जालम सिंह ने टिकट कटने पर उफ तक नहीं की
श्रीमती राजे ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी ने जो फैसला किया है वह हम सब पर लागू है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मानवेन्द्र सिंह को टिकट दिया तो जालम सिंह ने टिकट कटने पर उफ नहीं की और चुनाव में पार्टी के लिए काम किया। कानसिंह कोटडी एवं बालाराम को टिकट नहीं मिला लेकिन फिर भी उन्होंने पार्टी का पूरा साथ दिया।
कर्नल ने लूट के खिलाफ उठार्इ आवाज
मुख्यमंत्री ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के समय हुर्इ लूट-खसोट के विरूद्ध पिछले पांच सालों में लगातार आवाज उठायी।
कुएं हमारे, फिर भी जनता प्यासी
श्रीमती राजे ने रिफाइनरी का जिक्र करते हुए कहा कि ये कैसी विडम्बना है कि तेल के कुंए हमारे और फिर भी जनता प्यासी। जमीन हमारी, तेल हमारा और पैसा हमारा फिर भी घाटे का सौदा। उन्होंने कहा कि हमने रिफाइनरी के लिए 402 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है जबकि कांग्रेस सरकार ने तो रिफाइनरी के लिए मात्र 26 करोड़ रुपये ही दिए थे। उन्होंने कहा कि बाड़मेर और जैसलमेर क्षेत्र जयपुर से बहुत दूर है इसके विकास के लिए अलग व्यवस्था होगी।
बिड़ला ने कोटा में कहा – नरेन्द्र मोदी भारत की तस्वीर और तकदीर बदलेंगे।यूपीए के 10 साल के शासन में घोटाले हुए, भ्रष्टाचार हुए। कोटा-बूंदी की जनता ने मौजूदा सांसद को चुनकर भूल की। वे एक शब्द भी कोटा के लिए नहीं बोले। हमारी आर्इआर्इटी छीन ली, फिर भी नहीं बोले। वे तो कोटा में आर्इआर्इटी का परीक्षा केन्द्र तक नहीं खुलवा पाये। बिड़ला ने स्पष्ट किया एक भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी।
कर्नल ने बाड़मेर में कहा – कांग्रेस पार्टी दिशाहीन हो गर्इ है। दिल्ली हो चाहे जयपुर कांग्रेस का नेतृत्व विचलित हो गया है। इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य को पांच साल में बीमारू बना दिया। इस अवसर पर जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी सम्बोधित किया।
कोटा में ये थे मौजूद – राष्ट्रीय सचिव श्री भूपेन्द्र यादव, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह कौशल, पूर्व मंत्री श्री हरिकुमार औदीच्य, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी श्री राव राजेन्द्र सिंह, विधायक श्री भवानीसिंह राजावत, श्री प्रहलाद गुंजल, श्रीमती चन्द्रकांता मेघवाल, श्री अशोक डोगरा, श्री बाबूलाल वर्मा आदि उपसिथत थे।
बाड़मेर में ये थे मौजूद – जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री भूपेन्द्र यादव, विधायक अमराराम, छोटूसिंह, तरूण गागा, लादूराम विश्नोर्इ सहित भाजपा के अन्य विधायक, पूर्व विधायकगण एवं भाजपा के जिला पदाधिकारी भी उपसिथत थे।
[slideshow]