आज का दिन उदयपुर संभाग के लिए यादगार बन गया है। उदयपुर संभाग के 6 जिलों को राजस्थान सरकार ने अभूतपूर्व सौगातें दी है। इन सौगातों के बारे में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उदयपुर संभाग के शेष रहे मुद्दों पर राज्य सरकार शीघ्र उचित निर्णय लेगी।
यहां उल्लेखनीय है कि गत 17 अगस्त से 25 अगस्त तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उदयपुर संभाग की 47 पंचायत समितियों की विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, राज्यमंत्री परिषद के सदस्यों तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव स्तर के अधिकारियांे ने जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों में जनसुनवाई की।
इस दौरान उदयपुर संभाग में प्रत्येक मंत्री ने औसतन 66 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की।
यानि पूरे संभाग की 91 प्रतिशत तथा 1502 पंचायतों में मंत्रियों और अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों का दुर्ख दर्द सुना और 2657 सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में सरकार को कुल 1 लाख 54 हजार शिकायतें प्राप्त हुई। सभी संभागों की शिकायतों के निराकरण के लिए हर तीन माह में मुख्य सचिव स्तर पर समीक्षा बैठक होगी। सभी शिकायतों को राजस्थान पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया है, जिसकी वरिष्ठ अधिकारी नियमित समीक्षा करेंगे।
डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिलों में शत-प्रतिशत पंचायतें कवर हुई। उदयपुर संभाग की 47 में से 35 पंचायत समितियां ऐसी रही, जिनकी शत-प्रतिशत विजिट हो गई। 14 अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव ने उदयपुर संभाग का दौरा कर 2481 आकस्मिक निरीक्षण किये।
जिन पंचायतों में मंत्रियों द्वारा सुनवाई नहीं हो सकी है उन पंचायतों में जिला कलक्टर स्तर पर जनसुनवाई की जायेगी।
उदयपुर संभाग स्तरीय सौगातें
टीएसपी
- प्रतापगढ़़, पुनाली (डूंगरपुर), तलवाड़ा (बांसवाड़ा) में जिला स्तरीय बालिका खेल छात्रावास तथा उदयपुर संभाग मुख्यालय पर बालिका खेल छात्रावास विकसित किये जायेंगे।
- इन जिलों में संचालित 60 बालक/बालिका आश्रम छात्रावासों की क्षमता 50 से बढ़ाकर 75 की जायेगी।
- 2011 की जनगणना के आधार पर अनुसूचित क्षेत्र विस्तार के प्रस्ताव भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भिजवाये जायेंगे।
- डूंगरपुर जिले में 11 गावों की छूटी हुई 5.3 किलोमीटर लम्बी सड़कें रुपये 261.25 लाख की लागत से बनाई जायेगी।
- प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये प्रतापगढ़ पंचायत समिति के मोखमपुरा क्षेत्र में रुपये 11.62 करोड़, बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र में पीपलवा में रुपये 10.20 करोड़, डूंगरपुर जिले के बिछिवाड़ा में रुपये 12.50 करोड़, उदयपुर जिले के जुझपुरा में रुपये 11.20 करोड़ व शहरी क्षेत्र के बलीचा में रुपये 12.25 करोड़ एवं राजसमन्द जिले के भीम में रुपये 13.06 करोड़ की लागत से नये 132 केवी ग्रिड स्टेशनों की इसी वित्तीय वर्ष में स्थापना की जाएगी।
- विकेन्द्रीकृत वितरित उत्पादन योजना (क्क्ळ) के अंतर्गत सौर ऊर्जा के माध्यम से उदयपुर जिले के 36 एवं प्रतापगढ़ जिले के 4 ग्रामों का विद्युतिकरण किया जाएगा। इस कार्य पर उदयपुर जिले में रुपये 16.27 करोड़ एवं प्रतापगढ़ जिलें में रुपये 1.61 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी।
- ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के अन्तर्गत डूंगरपुर में 138.92 करोड़ रूपये, चित्तौडगढ में 9.76 करोड़ रुपये, प्रतापगढ़ मंे 58.15 करोड़ रुपये व राजसमन्द मंे 51.18 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर 100 से अधिक जनसंख्या वाले 9032 गांवों/मजरो/ढाणीयों का विद्युतिकरण किया जायेगा जिससे एक लाख चार हजार से अधिक बीपीएल परिवारों को निःशुल्क घरेलू कनेक्शन (LED बल्ब के) से लाभान्वित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त चारों जिलों के – पच्चासी हजार से अधिक APL परिवारों को भी विद्युतिकरण का लाभ दिया जायेगा।
- प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़ जिलों में विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिये रुपये 17.88 करोड़ की राशि व्यय कर प्रतापगढ़ जिले में समरथली, सिविल लाइन्स, बांसवाड़ा जिले में इन्दरा काॅलोनी, हाउसिंग बोर्ड, डूंगरपुर जिले में बामढवाड़ा, वागड़ मगरी, पातापुर, उदयपुर जिले में धाकड़ों का खेड़ा, लोपड़ा, कोरियात, नवरत्न काॅम्पलेक्स, राजसमम्द जिले में चराणा, नाथद्वारा हाॅस्पिटल एवं चित्तौड़गढ़ जिले में बडोली माधोसिंह, कुल 14 नये 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किये जायेंगे।
- उदयपुर जिले के 47473 बीपीएल परिवारों एवं बांसवाड़ा जिले के 46316 बीपीएल परिवारों को लाभांवित किये जाने हेतु क्रमशः रूपये 122 करोड़ व रूपये 147 करोड़ व्यय कर घरेलू विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे।
- जिला बांसवाड़ा में 80, जिला डूंगरपुर में 60 तथा जिला प्रतापगढ़ में 80 नये एकीकृत पशुधन विकास केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।
- उदयपुर संभाग के जिलों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु 11 बल्क मिल्क कूलरों की स्थापना जिला डूंगरपुर में एवं एक-एक बल्क मिल्क कूलर की स्थापना झाड़ोल, कोटड़ा, सराड़ा एवं सलूम्बर में की जाएगी।
- संभाग में 24 नये लैम्प्स/पैक्स का गठन किया जा रहा है तथा इसके अतिरिक्त जिन अन्य पंचायतों में नये लेम्प्स/पैक्स के गठन की मांग होगी वहां सक्षमता के आधार पर नये लैम्प्स/पैक्स का गठन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
- सहकारी समितियों को ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र के रूप में विकसित करने की महती सम्भावनाओं को देखते हुए उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों में आगामी एक वर्ष में 30 (प्रत्येक जिले में 5) लैम्प्स में खाद-बीज, मिनी बैंक, मिनी सुपर मार्केट विकसित किये जायेंगे।
- जनजाति क्षेत्र के सभी लेम्प्स को भामाशाह योजना के क्रियान्वयन हेतु बिजनेस कोरसपोन्डेन्ट बनाया जायेगा।
- एक माह के अन्दर मिनी बैंक के समस्त खाताधारकों की पास बुक को आदिनांक कर खाताधारकों को उपलब्ध करवाई जायेगी।
- सैण्डस्टोन (ड्रेस्ड) पर राॅयल्टी 265/- रुपये प्रतिटन से घटाकर 240/- रुपये प्रतिटन की जाएगी
- मार्बल स्लेब एवं टाइल्स- मकराना एरिया के लिये निर्धारित राॅयल्टी 400/- रुपये प्रतिटन को घटाकर 380/- रुपये प्रतिटन तथा अन्य क्षेत्रों से निर्गमित मार्बल पर निर्धारित राॅयल्टी 450/- रुपये से घटाकर 430 रुपये प्रतिटन की जाएगी।
- मार्बल ब्लाॅक्स पर निर्धारित राॅयल्टी 260/- रुपये प्रतिटन से घटाकर 240/- रुपये प्रतिटन की जाएगी।
- ग्रेनाइट ब्लाॅक्स पर राॅयल्टी की दर 235/- रुपये से घटाकर 215/- रुपये प्रतिटन की जाएगी।
- बांसवाड़ा के डायलाब तालाब, डंूगरपुर की गेपसागर झील, राजसमंद की राजसमंद झील व उदयपुर की उदयसागर झील के संरक्षण, विकास व सौंदर्यकरण के कार्य हेतु NLCP Project के अंतर्गत कुल राशि रुपये 150.94 करोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाई गई है। उक्त परियोजनाओं (DPRs) को, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय (MoEF), भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भिजवाया गया है। इनकी शीघ्र स्वीकृति प्राप्त कर कार्य आरम्भ किया जावेगा।
- उदयपुर के आरएनटी मेडिकल काॅलेज में 30 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशिलिटी विंग स्थापित की जायेगी, जिसके माध्यम से न्यूरोलाॅजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलाॅजी, कार्डियो थोरेसिक सर्जरी, यूरोलाॅजी, दंत विशेषज्ञ, शिशु शल्य, चिकित्सा जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी, इसके लिए आवश्यक उपकरण भी क्रय किये जायेंगे।
- उदयपुर संभाग में चारभुजा गढ़बोर, देव सोमनाथ, मातृृकुण्डिया, शनिधाम, बेणेश्वर तथा गौतमेश्वर एवं गोटिया आम्बा देवस्थानों में दर्शनार्थियों के लिये पार्किंग, आवागमन, ठहराव आदि की सुविधाएं विकसित करने के लिये मास्टर प्लान तैयार करवाकर विकास कार्य शुरू किये जायेंगे।
- उदयपुर क्षेत्र के तालाबों की सफाई हेतु रुपये 9 करोड़ व्यय कर दो ’डी-वीडिंग’ मशीने क्रय की जायेंगी।
उदयपुर जिले को सौगातें:
टीएसपी
- सम्पूर्ण अनुसूचित जनजाति क्षेत्र एवं सहरिया क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के लोगों को निःशुल्क घरेलू विद्युत कनेक्शन योजना के तहत 10000 परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा।
- पंचायत समिति भिण्डर जिला उदयपुर में वर्ष 2015-16 में कन्या आश्रम छात्रावास खोला जायेगा।
- राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में उच्च शिक्षा की सुविधा हेतु 200 छात्राओं की क्षमता के जनजाति कन्या छात्रावास का निर्माण किया जायेगा।
- महानरेगा योजना के अन्तर्गत बांधों, तालाबों एवं नहरों की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण के कार्य करवाये जायेंगे।
- आजीविका परियोजना में हल्दी एवं अदरक के लिए प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किये जायेंगे।
- पंचायत समिति खेरवाडा में, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत, ग्राम के जल निकास हेतु मुख्य नाला निर्माण करवाया जाएगा।
- पंचायत समिति झाडोल मुख्य सडक उदयपुर से झाड़ोल सोम राष्ट्रीय राजमार्ग 58-ई विस्तार कार्य एवं डामरीकरण किया जायेगा।
- कीर की चैकी से सलूम्बर सड़क पर क्षतिग्रस्त खारका पुल का शीघ्र निर्माण रुपये 7 करोड़ की लागत से करवाया जायेगा।
- मेडिकल काॅलेज उदयपुर से सम्बद्ध अस्पताल में रुपये 150 करोड़ व्यय कर सुपरस्पेशिलिटी विंग की स्थापना की जायेगी।
- राज्य के पिछडे़ क्षेत्रों में उच्च षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए झाड़ोल, जिला उदयपुर में नया महाविद्यालय खोला जाएगा।
- उदयसागर, सोमकागदर, दो नदी एवं वल्लभ नगर की क्षतिग्रस्त नहरों के जीर्णोंद्धार का कार्य कराया जायेगा
- कृषकों की सुविधा हेतु उदयपुर संभाग में 5 नई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं, यथा जिला चित्तौडगढ़ में बेगूं एवं कपासन, उदयपुर में सलूम्बर, बांसवाड़ा में बागीदौरा, तथा डूंगरपुर में सागवाड़ा, में स्थापना की जाएगी।
- केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर की 3 नई शाखाएं गिर्वा, सराड़ा एवं लसाडि़या में खोली जायेंगी।
- उदयपुर शहर के आस-पास एडवेन्चर ट्यूरिज्म का विकास पी.पी.पी. मोड के तहत किया जायेगा।
- बागदड़ा क्राॅकोडाइल क्षेत्र में रुपये 1 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास हेतु कार्य करवाए जायेंगे।
- झीलों की सफाई के लिए डीयूडी मशीन खरीदी जायेगी।
- शैक्षणिक एवं मनोरंजन गतिविधियों के लिए स्मृति वन का विकास किया जायेगा।
- नांदोल, झाड़ोल और सांडोल में इको ट्यूरिज्म साईट पर एडवेंचर और रिक्रियेशनल सुविधा पी.पी.पी. मोड पर विकसित करने के लिए डीपीआर बनाई जायेगी।
- उदयपुर शहर में हिरण मगरी को जोडने वाली सबसिटी सेन्टर से जडाव नर्सरी तक सड़क निर्माण हेतु शीघ्र ही कार्यादेश जारी करते हुये निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जावेगा।
- उदयपुर शहर में ड्राइविंग ट्रेक के निर्माण हेतु परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर नगर विकास न्यास, उदयपुर द्वारा भूमि चिन्ह्ति कर निर्माण करवाया जावेगा।
- उदयपुर शहर में आयड़ नदी पर सूखा नाका पर काॅज-वे के स्थान पर पुलिया निर्माण हेतु शीघ्र ही कार्यादेश जारी करते हुये कार्य प्रारम्भ किया जावेगा।
- उदयपुर के चित्रकूट नगर योजना में श्रीमती विजयाराजे सिंधिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का PPC Mode पर निर्माण करने हेतु शीघ्र ही निविदायें आमंत्रित कर निर्माण कार्य आरम्भ करवाया जावेगा।
- उदयपुर के राजस्व ग्राम धोली मगरी में 2.5 हेक्टेयर भूमि पर मेगा आवास योजना के अंतर्गत EWS/LIG वर्ग के लोगों के लिये 1949 मकानों का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करवाया जावेगा।
- राष्ट्रीय नदी संरक्षण परियोजना (NRCP) के अन्तर्गत उदयपुर शहर की आयड़ नदी के विकास व सौन्दर्यकरण कार्य हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाकर जल संसाधन व गंगा विकास मंत्रालय, भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भिजवाई जावेगी।