- Vasundhara Raje - https://vasundhararaje.in -

उदयपुर संभाग को सरकार ने दी अभूतपूर्व सौगातें

आज का दिन उदयपुर संभाग के लिए यादगार बन गया है। उदयपुर संभाग के 6 जिलों को राजस्थान सरकार ने अभूतपूर्व सौगातें दी है। इन सौगातों के बारे में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उदयपुर संभाग के शेष रहे मुद्दों पर राज्य सरकार शीघ्र उचित निर्णय लेगी।

यहां उल्लेखनीय है कि गत 17 अगस्त से 25 अगस्त तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उदयपुर संभाग की 47 पंचायत समितियों की विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, राज्यमंत्री परिषद के सदस्यों तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव स्तर के अधिकारियांे ने जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों में जनसुनवाई की।

इस दौरान उदयपुर संभाग में प्रत्येक मंत्री ने औसतन 66 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की।

यानि पूरे संभाग की 91 प्रतिशत तथा 1502 पंचायतों में मंत्रियों और अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों का दुर्ख दर्द सुना और 2657 सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में सरकार को कुल 1 लाख 54 हजार शिकायतें प्राप्त हुई। सभी संभागों की शिकायतों के निराकरण के लिए हर तीन माह में मुख्य सचिव स्तर पर समीक्षा बैठक होगी। सभी शिकायतों को राजस्थान पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया है, जिसकी वरिष्ठ अधिकारी नियमित समीक्षा करेंगे।

डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिलों में शत-प्रतिशत पंचायतें कवर हुई। उदयपुर संभाग की 47 में से 35 पंचायत समितियां ऐसी रही, जिनकी शत-प्रतिशत विजिट हो गई। 14 अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव ने उदयपुर संभाग का दौरा कर 2481 आकस्मिक निरीक्षण किये।

जिन पंचायतों में मंत्रियों द्वारा सुनवाई नहीं हो सकी है उन पंचायतों में जिला कलक्टर स्तर पर जनसुनवाई की जायेगी।

उदयपुर संभाग स्तरीय सौगातें

टीएसपी
  • प्रतापगढ़़, पुनाली (डूंगरपुर), तलवाड़ा (बांसवाड़ा) में जिला स्तरीय बालिका खेल छात्रावास तथा उदयपुर संभाग मुख्यालय पर बालिका खेल छात्रावास विकसित किये जायेंगे।
  • इन जिलों में संचालित 60 बालक/बालिका आश्रम छात्रावासों की क्षमता 50 से बढ़ाकर 75 की जायेगी।
  • 2011 की जनगणना के आधार पर अनुसूचित क्षेत्र विस्तार के प्रस्ताव भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भिजवाये जायेंगे।

उदयपुर जिले को सौगातें:

टीएसपी
  • सम्पूर्ण अनुसूचित जनजाति क्षेत्र एवं सहरिया क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के लोगों को निःशुल्क घरेलू विद्युत कनेक्शन योजना के तहत 10000 परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा।
  • पंचायत समिति भिण्डर जिला उदयपुर में वर्ष 2015-16 में कन्या आश्रम छात्रावास खोला जायेगा।
  • राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में उच्च शिक्षा की सुविधा हेतु 200 छात्राओं की क्षमता के जनजाति कन्या छात्रावास का निर्माण किया जायेगा।