विकास गतिविधियों में कोई कमी नहीं आएगी
लसाड़िया में विभिन्न भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि सरकार जनजाति क्षेत्रों के समग्र विकास तथा जनजाति कल्याण के लिए व्यापक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास की गतिविधियों में कहीं कोई कमी नहीं आएगी। प्राथमिकता के आधार पर विकास के साथ ही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
श्रीमती राजे सोमवार को उदयपुर जिले के लसाड़िया में 175 लाख की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण और अन्य भवनों के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने नवनिर्मित लसाड़िया तहसील कार्यालय भवन, लसाड़िया पंचायत समिति के विश्रान्ति गृह, किसान सेवा केन्द्र व ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय तथा कुण में जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास के भवन का भी लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने झल्लारा के पंचायत समिति कार्यालय भवन एवं आईटीआई लसाड़िया के भवन का भी शिलान्यास किया।
सेवा करना हमारा फर्ज
मुख्यमंत्री ने बड़ी तादाद में उपस्थित आदिवासी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति के लोग देव स्वरूप हैं और उनकी सेवा करना हमारा फर्ज है, जिसमें हम कभी पीछे नहीं रहेंगे। लोगों ने जो विश्वास जताया है, हम उस कर्ज को चुकाने का पूरा प्रयास करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने हाल ही मंत्री बने श्री धनसिंह रावत और श्री सुशील कटारा का ग्रामीणों से परिचय कराते हुए कहा कि ये ऊर्जावान और युवा मंत्री मिलकर जनजाति क्षेत्र की आवाज को जयपुर तक पहुंचाएंगे और जनजाति क्षेत्र और तरक्की करेगा।
पढ़ाई-लिखाई में नंबर वन हो राजस्थान
श्रीमती राजे ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को खूब पढ़ायें-लिखायें और हुनरमन्द बनायें, क्योंकि जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा। उन्होंने तकनीकी प्रशिक्षण को जरूरी बताते हुए कहा कि आईटीआई से बच्चों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती का काम प्रगति पर है और आगामी मार्च-2017 तक अधिकांश पदों को भर दिया जायेगा। सरकार का प्रयास है कि पढ़ाई-लिखाई के मामले में राजस्थान नंबर एक हो। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को उचित दामों पर गुणवत्तायुक्त वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए 5 हजार अन्नपूर्णा भंडार शुरू किये गये हैं।
परिवार खुश तो राजस्थान खुश
श्रीमती राजे ने कहा कि पूरा राजस्थान हमारा परिवार है और टीम राजस्थान मिलकर प्रदेश को अव्वल बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि परिवार खुश तो राजस्थान खुश। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक व प्राचीन धरोहरों को संरक्षित करने के लिए सरकार ने कई काम हाथ लिए हैं। विभिन्न योजनाओं की सफलता से राजस्थान देश में अग्रणी बना हुआ है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की सफलता की चर्चा दूर-दूर तक है और विदेशों ने भी इस अनूठे प्रयास को सराहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से आने वाले दो वर्षों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इस अभियान में किए जा रहे व्यापक वृक्षारोपण से क्षेत्र हरा-भरा भी होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लसाड़िया में कृषि उपज मंडी खोले जाने को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे वनोपज से जुड़े ग्रामीणों को फायदा होगा। उन्होंने धरियावद से उदयपुर वाया कानोड़ व लसाड़िया बस सेवा फिर से आरंभ करने की भी घोषणा की। उन्होंने गौरव पथ, मिसिंग लिंक, पेयजल आदि से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए भी आश्वासन दिया।
आदिवासियों को मिला आर्थिक संबल
गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से जनजाति क्षेत्र के कल्याण की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल होती जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा जनजाति क्षेत्रों के कल्याण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि वनोपज को टीपी से मुक्त कराकर आदिवासियों को आर्थिक संबल प्रदान किया गया है। इससे वनोपज के दाम पहले से कई गुणा बढ़ गये हैं जिसका लाभ आदिवासियों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि भामाशाह कार्ड ने तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है।
जनजाति क्षेत्र विकास में हुआ अभूतपूर्व काम
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नंदलाल मीणा ने कहा कि जनजाति क्षेत्रों के विकास और जनजातियों की भलाई के लिए राज्य सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है। सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा ने उदयपुर संभाग से नये मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि लसाड़िया व धरियावाद क्षेत्र के विकास में पिछले तीन वर्ष में व्यापक प्रयास हुए हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल पर लगाई गई विभिन्न विकास प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने समारोह स्थल पर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई ‘ अच्छा काम – ठोस परिणाम’ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं में लाभान्वितों को सहायता राशि के चैक भी प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री शांतिलाल मेघवाल, विधायक श्रीमती अनिता कटारा, श्री दलीचन्द डांगी, श्री अमृतलाल मीणा, श्री गौतम मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
उदयपुर/जयपुर, 12 दिसम्बर 2016