मुख्यमंत्री ने श्री एनके गुप्ता की माताजी को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भरतपुर कलक्टर श्री एनके गुप्ता और पुलिस उप महानिरीक्षक श्री एसके गुप्ता की माताजी श्रीमती मनभरी देवी गुप्ता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्रीमती राजे ने रविवार को जयपुर के अम्बाबाड़ी सर्किल स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित शोक सभा में शामिल हुईं। उन्होंने स्वर्गीय मनभरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
जयपुर, 29 अप्रैल 2018