मुख्यमंत्री ने की प्रदेश में समृद्वि एवं खुशहाली की कामना
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को वीरातरा में वांकल माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में समृद्वि एवं खुशहाली की कामना की।
श्रीमती राजे का वीरातरा पहुंचने पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट मंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इससे पहले ढोक में हैलीपेड पर चौहटन विधायक तरूण राय कागा, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
बाड़मेर, 2 सितम्बर 2018