मुख्यमंत्री ने श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को झालावाड़ जिले के उन्हेल स्थित श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
श्रीमती राजे का इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट एवं ग्राम पंचायत उन्हेल की ओर से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर श्रीमती राजे ने कहा कि विगत 30 वर्षां में झालावाड़ जिले का अभूतपूर्व विकास हुआ।
उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न पेयजल परियोजनाएं पूरी होने के साथ ही ट्रेन की शुरूआत, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, विभिन्न उद्योगों की स्थापना, कृषि एवं उससे सम्बद्ध इकाईयों की स्थापना, सभी ग्राम पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय, अच्छी सड़कों सहित विकास के कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं। इससे यहां की दशा और दिशा तो बदली ही है, लोगों का जीवन स्तर भी बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास का यह क्रम आगे भी यूं ही जारी रहेगा।
इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, उप प्रधान श्री देवेन्द्र कोठारी, उन्हेल सरपंच श्रीमती राजाबाई, मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री दीपचन्द जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
जयपुर/झालावाड़, 18 जून 2018