चारदीवारी के बाजारों में जगमगाई नई रोशनी
मुख्यमंत्री ने किया धरोहर संरक्षण कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र में धरोहर संरक्षण कार्यों और विशेष रोशनी परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर भूमिगत कला दीर्घा एवं संग्रहालय का उद्घाटन तथा ऐतिहासिक कुण्ड का जीर्णोद्धार के बाद लोकार्पण किया।
श्रीमती राजे ने जब किशनपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, ईसरलाट गुम्बद, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार और हवामहल पर रिमोट बटन दबाकर नई विशेष रोशनी जलाई तो पुराने शहर के ये सभी बाजार जगमगा उठे। इसके बाद उन्होंने खुली जीप में बैठकर पुराने शहर के विभिन्न बाजारों में नई प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ धरोहर संरक्षण करना भी जरूरी है। सरकार ने इस सुन्दर सोच को धरातल पर क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दूरदर्शी सोच के साथ विकास किया है और सभी परियोजनाओं को प्रदेश की जनता को समर्पित किया है।
श्रीमती राजे ने इससे पूर्व भूमिगत कला दीर्घा तथा छोटी चौपड़ कुण्ड का अवलोकन भी किया। उन्होंने अधिकारियों से नई प्रकाश व्यवस्था को बाधित करने वाले बिजली के तारों तथा छतों पर लगे एयर कंडीशनर आदि को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर मेट्रो और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के अधिकारियों से चौपड़ सहित पूरे चारदीवारी क्षेत्र में अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधायक श्री अशोक परनामी एवं श्री मोहनलाल गुप्ता, मेयर श्री अशोक लाहोटी, अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी विकास श्री पी.के. गोयल, निदेशक स्वायत्त शासन श्री कुलदीप रांका सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
जयपुर, 15 अगस्त 2018