बालेर में लगेगा 132 केवी जीएसएस, 17 करोड़ की सड़कें बनेंगी
मुख्यमंत्री ने खण्डार को दी कई सौगातें
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सवाईमाधोपुर जिले के खण्डार विधानसभा क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगातें दी। श्रीमती राजे ने चौथ का बरवाड़ा में आयोजित जनसंवाद के दौरान आमजन द्वारा की गई मांगों पर विचार करते हुए त्वरित निर्णय लिए और ये घोषणाएं की –
- बालेर में 35.5 करोड़ रूपए की लागत से 132 केवी का जीएसएस स्थापित होगा।
- कोसरा में 2 करोड़ रूपए की लागत से 33 केवी का जीएसएस लगेगा।
- चौथ का बरवाड़ा में 16.5 करोड़ रूपए की लागत से देवनारायण आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा।
- चौथ का बरवाड़ा में 9 करोड़ रूपए की लागत से एमडीआर 111 का निर्माण होगा।
- गौरव पथ के चौथे चरण में 8 करोड़ रूपए की लागत से सड़कें बनेंगी।
- शिवाड़ मंदिर- 50 लाख रूपए के विकास कार्य होंगे।
- ग्राम क्यारदाकला में 55.32 लाख रूपए, सिंगोर कला में 43.15 लाख रूपए, मेई कला में 36.55 लाख रूपए तथा वीरपुर में 39.02 लाख रूपए की पेयजल परियोजनाएं।
सवाईमाधोपुर/जयपुर, 7 जून 2018