भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतरगर्त नारायण का हुआ सफल आॅपरेशन
राजस्थान सरकार के वर्ष 2015-16 बजट घोषणा में आरोग्य राजस्थान व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की गई थी। जिसका शुभारंभ माननीया मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा 13 दिसम्बर 2015 जयपुर से किया गया। इन योजनाओ के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के लगभग एक करोड़ व जिले के लगभग 2.60 लाख चयनित परिवारों को सरकारी तथा सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुवधिाओं का लाभ दिया जा रहा है।
रुपयों की कमी के चलते इलाज को मोहताज केसरीलाल पिता नारायण उम्र 61 वर्ष निवासी कटावर काफी दिनों से हरनीया रोग से पीड़ित थे। जैसे ही उन्होने प्रचार-प्रसार के माध्यम से राजस्थान सरकार की जनजन को लाभ पहॅुचाने वाली भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में सुना तो तुरन्त प्रभाव से 14 दिसम्बर 2015 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर में डाॅ. आर.के.सोनी सर्जन को दिखवाया। डाॅ. सोनी द्वारा रोगी से राशन कार्ड व भामाशाह कार्ड लेकर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाकर रोगी को सीएचसी पर एडमिट किया। रोगी केसरीलाल की सभी जाॅचे करवाने के पश्चात् डाॅ. सोनी द्वारा 14.12.15 को सफल आॅपरेशन किया गया। दिनांक 17.12.15 को रोगी को चिकित्सालय से छुट्टी दी गई।
जिला समन्वयक (आईईसी) धनवन्तरी प्रजापति ने रोगी केसरीलाल से वार्ता कर उनको सुगमता से व बिल्कुल निःशुल्क मिले उपचार के बारे में जानकारी ली। केसरीलाल ने पहले तो राजस्थान सरकार जिन्दाबाद का नारा लगाया उसके पश्चात् उन्होने बताया कि इस योजना से राज्य के कई गरीब लोगो का भला होगा और मुझ जैसे गरीब को पैसो की कमी के चलते पहले इलाज के लिये दर दर भटकना पड रहा था लेकिन महारानी जी की योजना से मेरे जैसे छोटे आदमी का भी बिल्कुल फ्री में आॅपरेशन हो गया इसके लिये मैं और मेरा पूरा परिवार राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री महोदया महारानीजी वसुन्धराजेजी का बहुत बहुत आभारी हॅू ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. साजिद खान ने बताया कि ये तो इस योजना का आगाज है इस योजना से जिले व राज्य के कई जरुरतमंद रोगीयों का उपचार सुगमता से किया जा सकेगा।
झालावाड़ 19 जनवरी 2016
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं