मुख्यमंत्री की गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गणेश चतुर्थी (13 सितम्बर) के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि बुद्धि और मंगल के देवता भगवान श्री गणेश के पूजन से जीवन में आने वाली हर बाधाएं दूर होती हैं। इसलिए हम हर शुभ कार्य करने से पहले श्री गणेश का स्मरण करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणेश जी ने माता-पिता को सर्वोच्च सम्मान दिया। उनके जीवन से यह संदेश मिलता है कि माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों के प्रति श्रद्धा रखने वालों के प्रति समाज भी आदर का भाव रखता है। श्रीमती राजे ने कामना की है कि गणेश चतुर्थी का पर्व हमारे प्रदेश में सुख-समृद्धि का संचार करे।
जयपुर, 12 सितम्बर 2018