मुख्यमंत्री ने उदयपुर संभाग को दी 424 करोड़ के विकास कार्यां की सौगात

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान ग्लोबल एग्रीटेक मीट (ग्राम) के दौरान मंगलवार को उदयपुर संभाग को 424 करोड़ रुपये के विकास कार्यां की सौगात दी। उन्होंने करीब 382 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यां का शिलान्यास तथा 42 करोड़ रूपये के विकास कार्यां का लोकार्पण किया। उन्होंने जैसलमेर, धौलपुर और टोंक जिलों में 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सेंटर फोर एक्सीलेंस के भी शिलान्यास किए। उन्होंने कैथून (कोटा) के खेड़ा रसूलपुर गांव में कस्टम हायरिंग सेन्टर का रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन भी किया।

श्रीमती राजे ने इन विकास कार्यां का लोकार्पण और शिलान्यास किया – लोकार्पण-उद्घाटन

क्र.विकास कार्यस्थान (विधानसभा क्षेत्र)लागत
1.राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माणझाड़ोल (झाड़ोल)4.17 Cr
2.पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय भवननवानिया (वल्लभनगर)21 Cr
3.महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि., प्रशासनिक भवन निर्माणउदयपुर (उदयपुर शहर)8 Cr
4.गरासिया जनजाति बालिका छात्रावासबेकरिया (गोगुन्दा)4.60 Cr
5.बालिका आश्रम छात्रावासमहाडी (झाड़ोल)2.46 Cr
6.जनजाति बालिका छात्रावास, ओगणा, कथोडीओगणा (झाड़ोल)2.10 Cr

शिलान्यास

1.जनजाति बालिका आश्रम छात्रावासपई (उदयपुर ग्रामीण)3.0 Cr
2.कानिया भैरव से काटीया, वाया धोलामगरा-धावड़ी सड़क (5.5 कि.मी)सलुम्बर (सलुम्बर)2.4 Cr
3.लघु वन उपज मण्डी यार्ड का निर्माणकोटड़ा (झाड़ोल)2.05 Cr
4.जयसमंद बांध एवं नहरों का जीर्णोद्धारसराड़ा, सलूम्बर, वीरपुरा, झल्लारा (सलूम्बर धरियावद)147.71 Cr
5.दलियावाव एनिकटमहुवाल (खेरवाड़ा)2.16 Cr
6.भेंसोर का नाका की ऊंचाई बढ़ानाब्लीचा (खेरवाड़ा)1.57 Cr
7.सगतपुर एनिकटसगतपुर (सलुम्बर)1.38 Cr
8.अलुणा एनिकटशेपुर (सलुम्बर)1.08 Cr
9.सोम कागदर बांध की नहरों का जीर्णोद्धारढेलाना (खेरवाड़ा)1 Cr
10.कबड़िया एनिकटदेमत (खेरवाड़ा)1 Cr
11.हाथियों का नाका तालाबहाथिया (खेरवाड़ा)83 Lac
12.माही परियोजना की नहरों का जीर्णोद्धारबांसवाड़ा, घाटोल, घड़ी, बागीदौरा159 Cr
13.मेल बांध का जीर्णोद्धारमेल (घाटोल)2.17 Cr
14.आमलिया जुवाला खोरा एनिकट का निर्माणखेरडाबरा (बांसवाड़ा)1 Cr
15.बगायाचा एनिकट का निर्माण कार्यबगायचा (कुशलगढ़)60 lac
16.काछला खेली एनिकट का निर्माण कार्यकाछलाखेली (कुशलगढ़)60 lac
17.सरवनी एनिकट का निर्माण कार्यसरवनी (बांसवाड़ा)55 Lac
18.रेलपाड़ा एनिकट का जीर्णोद्धार कार्यरेलपाड़ा (घाटोल)29 Lac
19.बख्तावरपुरा एनिकट एवं रपट का जीर्णोद्धारराशमी (कपासन)2.95 Cr
20.पिण्ड बांध की नहरों का निर्माणपिण्ड, डूंगला (बड़ीसादड़ी)2.68 Cr
21.गेगपुरा एनिकट एवं रपट का जीर्णोद्धारराशमी (कपासन)1.67 Cr
22.मरमी एनिकट एवं रपट का जीर्णोद्धारराशमी (कपासन)1.60 Cr
23.पंचेवा एनिकट का निर्माण कार्यबोरदिया (प्रतापगढ़)45 Lac
24.बोरदिया एनिकट का निर्माणबोरदिया (प्रतापगढ़)29 Lac
25.सोम कमला आम्बा बांध की नहरों का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरणआसपुर (आसपुर)20.84 Cr
26.भीखाभाई सागवाड़ा नहर निर्माणसागवाड़ा (सागवाड़ा)20.31 Cr
27.सेम कमला आम्बा बांध की भाटोली माईनर पर जल नाली (एक्वाडक्ट) निर्माण कार्यसाबला (आसपुर)1.52 Cr

उदयपुर संभाग में 3167 किलोमीटर सड़कों के लिए 1186 करोड़ रूपये

मुख्यमंत्री ने ग्राम-उदयपुर में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस अवसर पर उदयपुर संभाग में ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने के लिए 1186 करोड़ रूपये की लागत से 3167 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के विकास कार्य करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये काम ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के लिए की गई पुरानी घोषणाओं से अलग होंगे और इन्हें एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।

श्रीमती राजे ने ‘ग्राम-उदयपुर’ के उद्घाटन समारोह में ये महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

  • कोटडा, लसाडिया एंव बलीचा में लघु वन उपज मण्डी प्रांगणों की कार्य योजना प्रारम्भ।
  • कोटडा में दो करोड पांच लाख रूपये की लागत से आधुनिक मण्डी यार्ड की स्वीकृति जारी।
  • उदयपुर शहर मे बढते व्यापार, यातायात दबाव एंव मण्डी प्रांगण में स्थान की कमी को देखते हुए बलीचा में 125 बीघा भूमि पर 107 करोड रूपये की लागत सें आधुनिक अनाज मण्डी परियोजना पर कार्य प्रारम्भ।
  • सबीना मण्डी प्रांगण में आधुनिक एग्रो ट्रेड टावर के लिए 14 करोड रुपये की स्वीकृति जारी।
  • मक्का की फसल के प्रसंस्करण, विविधीकरण एंव मूल्य संर्वधन के अनुसंधान के लिए बांसवाड़ा में 10 करोड़ रूपये से सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स की स्थापना की जायेगी।

उदयपुर संभाग में 20 नवम्बर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आगामी 20 नवम्बर से उदयपुर संभाग की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिनमें वर्तमान में मिलने वाले लाभ का सत्यापन किया जायेगा और योजना में पात्र व्यक्ति को चिन्ह्ति कर लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में प्रत्येक लाभार्थी के घर-घर जाकर उसे मिल रहे वास्तविक लाभ स्थिति का सत्यापन भी किया जायेगा। द्वितीय चरण में सर्वें के दौरान चिन्ह्ति की गई कमियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवसीय शिविर लगाकर दूर किया जायेगा। तृतीय चरण में जिला प्रशासन द्वारा समुचित समीक्षा कर ये सुनिश्चित किया जायेगा कि शिविर के बाद कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रह जाये।

जयपुर/उदयपुर, 7 नवम्बर 2017