मुख्यमंत्री से मिले जोधपुर संभाग के लोग, खेतासर को बीज निगम का अध्यक्ष बनाने पर आभार जताया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शनिवार को जोधपुर संभाग से आए विभिन्न समाजों के करीब 500 लोगों के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री शंभूसिंह खेतासर को राज्य बीज निगम का अध्यक्ष बनाने के लिए आभार जताया।
श्रीमती राजे ने प्रतिनिधिमण्डल में शामिल विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे श्री खेतासर का पूरा सहयोग करें ताकि वे किसानों के हितों के लिए कार्य कर सकें। मुख्यमंत्री को श्री खेतासर ने विश्वास दिलाया कि वे किसानों की भलाई के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगों ने कहा कि खेतासर जी को यह पद देकर आपने मारवाड़ का मान बढ़ाया है। पूरा मारवाड़ आपका आभारी है। जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों से आए माली समाज, सैन, मुस्लिम, विश्नोई, राजपुरोहित, राजपूत, पटेल, देवासी समाज एवं अन्य समाजों के पदाधिकारियों ने आभार जताया।
प्रतिनिधिमण्डल में बालेसर प्रधान श्री बाबू सिंह इंदा, तिंवरी प्रधान श्री मोहनसिंह भाटी, औसियां उप प्रधान श्री राकेश विश्नोई, पोकरण के पूर्व विधायक श्री सांगसिंह भाटी, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष श्री कुणाल सिंह भाटी, भाजपा जोधपुर शहर एवं देहात के पदाधिकारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी, सरदारपुरा विधानसभा के तीनों मण्डलों के अध्यक्ष, जोधपुर देहात मण्डलों के अध्यक्ष, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, मारवाड़ सभा के पदाधिकारी एवं जोधपुर शहर के भाजपा पार्षद शामिल थे।
सैन समाज जोधपुर के प्रतिनिधि श्री हीरालाल सैन ने केशकला बोर्ड का गठन कर सैन समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए श्रीमती राजे का आभार जताया।
श्री जैन ने जताया आभार
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री दिनेश जैन ने आभार जताया। इस अवसर पर श्री घनश्याम पारेता, श्री विमल जैन, श्री सौभाग जैन व झालावाड़ से आए अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जयपुर, 19 नवम्बर 2016