मुख्यमंत्री झालावाड़ से करेंगी राज्य स्तरीय वन महोत्सव की शुरुआत
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरुवार को झालावाड़ जिले की असनवार तहसील के रूपपुरा बालदिया गांव में राज्य स्तरीय वन महोत्सव की शुरुआत करेंगी। साथ ही श्रीमती राजे झालरापाटन तहसील के रीको औद्योगिक क्षेत्र धानोदी में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप की ओर से स्थापित की गई काॅटन यार्न परियोजना का लोकार्पण भी करेंगी।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दिल्ली से प्रातः हैलीकाॅप्टर से रवाना होकर रूपपुरा बालदिया ग्राम पहुंचेंगी। वे यहां राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी। इसके बाद वे रीको औद्योगिक क्षेत्र धानोदी में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा लगाई गई काॅटन यार्न परियोजना तथा ‘‘जीमो सा’’ योजना का उद्घाटन एवं कोटड़ा जागीर अकलेरा नई औद्योगिक इकाई का शिलान्यास भी करेंगी। इसी समारोह में श्रीमती राजे अक्षदा फाउण्डेशन के एम-मित्र कार्यक्रम तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग की ‘ई-ज्ञान केन्द्र ‘एवं ‘राह योजना‘ का भी उद्घाटन करेंगी।
मुख्यमंत्री दोपहर बाद धानोदी से रवाना होकर आईटीआई झालावाड़ पहुंचेगी, जहां वे चम्बल फर्टिलाइजर की ओर से स्थापित एनिमेशन एकेडमी तथा सीएसआर गतिविधियों के तहत स्थापित लैब का उद्घाटन करेंगी। इसी समारोह में वे केटर पिलर द्वारा स्थापित किए जा रहे सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस का भी शिलान्यास करेंगी।
मुख्यमंत्री का शाम को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
जयपुर, 20 जुलाई 2016