बेटी बचाओ अभियान
जयपुर, 1 अक्टूबर। समाज में बेटियों का मान-सम्मान बढ़ाने की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अनूठी पहल के तहत प्रदेश में बेटियों के जन्म के अवसर पर उनके माता-पिता को मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश भेजा जायेगा। बेटी बचाओ अभियान के तहत श्रीमती राजे ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर इस शुभकामना संदेश को जारी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को अपनी प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें आगे आने का अवसर मिले, यह हम सबका दायित्व होना चाहिए। नन्हीं बालिकाओं धु्रविका सिंह तथा तनाया भार्गव ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट किये।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर विधायक श्रीमती दीया कुमारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दीपक उप्रेती, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जे.सी. महान्ति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन, एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुभाष नेपालिया सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री का यह बधाई संदेश बालिका शिशु के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 11 अक्टूबर से सभी संभागीय मुख्यालयों के राजकीय चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली बालिकाओं के अभिभावकों को भेजा जाएगा। बाल दिवस 14 नवम्बर से प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली बेटियों के अभिभावकों को यह संदेश भेजा जाएगा।
[slideshow]