प्रधानमंत्री जन-धन योजना

जयपुर, 28 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना और राज्य सरकार की महत्वाकांशी भामाशाह योजना के मेल से प्रदेश में न केवल महिलाओं के सशक्तीकरण एवं वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हासिल होगा बल्कि इन दोनों योजनाओं के साथ-साथ लागू होने से राज्य की जनता को दोहरा लाभ मिलेगा।

श्रीमती राजे गुरूवार को यहां विद्याश्रम स्कूल के सभागार में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के राज्यस्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को इस योजना के लिए राज्य की जनता की ओर से बधाई दी। यह समारोह देश के सभी राज्यों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के एक साथ शुभारम्भ की कड़ी में आयोजित किया गया, जिसमें नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस योजना के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी पिछली सरकार के समय लागू की गई भामाशाह योजना को 15 अगस्त से राज्य में पुनः आरम्भ कर दिया गया है। भामाशाह योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाया गया है। इसके तहत बजट घोषणा के अनुरूप लाभार्थी बीपीएल परिवार की महिलाओं को दो हजार रुपये की राशि अकाउन्ट के माध्यम से दी जायेगी। साथ ही परिवार को तीस हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक का हैल्थ इन्श्योरेन्स कवर भी मिलेगा। भामाशाह कार्ड की विशेषता यह है कि इसके जरिए स्काॅलरशिप, पेंशन व जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं में कैश ट्रान्सफर जितनी सरलता एवं सुगमता से सीधे बैंक खाते में संभव हैं उतनी ही आसानी से नाॅन कैश ट्रान्सफर भी संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य होगा जहां परिवारों के लिए भामाशाह योजना के तहत कैश व नाॅन कैश ट्रान्सफर सुविधा के लिए खोले जा रहे बैंक अकाउन्ट को अब प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत सीधे तौर पर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भामाशाह योजना के शिविरों के साथ-साथ प्रधानमंत्री जन-धन योजना के शिविरों को जोड़े जाने से दोनों योजनाओं को तीव्रता से लागू किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक भामाशाह योजना के तहत 10 लाख खाते खोले जा चुके हैं।

श्रीमती राजे ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के दस लाभार्थियों को बैंक पासबुक एवं योजना से सम्बन्धित प्रपत्र भेंट किए।

कार्यक्रम में सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधायकगण श्री मोहनलाल गुप्ता, श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा व श्री सुरेन्द्र पारीक, प्रमुख वित्त सचिव श्री सुभाष गर्ग, बैंक आॅफ बडौदा के कार्यकारी निदेशक श्री बी.बी. जोशी तथा राज्य स्तरीय बैकर्स समिति के संयोजक श्री आर.के. गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Images

[slideshow gallery_id=”200″]