Sarkaar Aapke Dwar: Shri Ganganagar

sad-ph2-bikaner_shriganganager_bannerबीकानेर, 30 जून। आज का दिन बीकानेर संभाग के लिए यादगार बन गया है। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले को राजस्थान सरकार ने अभूतपूर्व सौगातें दी है।

यहां उल्लेखनीय है कि 19 जून से 30 जून तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बीकानेर संभाग की 27 पंचायत समितियों की विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और राज्यमंत्री परिषद के सदस्यों ने जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने कुल 17 पंचायत समितियों का भ्रमण कर 37 ग्राम पंचायतों में जनसमस्याएं सुनी व कुल 43 संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान बीकानेर संभाग में प्रत्येक मंत्री ने औसतन 71 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की। यानि पूरे संभाग की 72.20 प्रतिशत तथा 734 पंचायतों में मंत्रियों ने पहुंचकर जनसुनवाई की और 2814 सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया। इन यात्राओं के दौरान मंत्रियों को कुल 25291 शिकायतें प्राप्त हुईं। रविवार 29 जून तक कुल 61000 प्रार्थना पत्र राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हुए।

प्रदेश में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ कि मंत्रियों की प्रत्येक टीम ने निश्चित एवं निर्धारित रूट पर पंचायतों का निरीक्षण किया और उनकी लगातार कम्प्यूटर एप्लीकेशन के माध्यम से माॅनिटरिंग की। इससे किसी भी समय विभिन्न टीमों की फील्ड में स्थित का पता चलता रही और दूर दराज की पंचायतों में भी विजिट संभव हो सकी।

श्रीगंगानगर जिले को सौगातें

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

 

  • श्रीगंगानगर जिले के 8 शहरों में क्लोरिनेशन प्लांटों की स्थापना होगी। इन कार्यों पर रुपये 6.5 करोड़ का व्यय होना सम्भावित है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • गंगानगर जिले में रुपये 2 करोड़ की लागत से राजियासर गाॅंव से मोकलसर 6 कि.मी. लम्बाई की सड़क बनाई जायेगी।
  • गंगानगर जिले में रुपये 66 लाख की लागत से 2 के.के. से 1 पी.पी. 2 कि.मी. लम्बाई की सड़क बनायी जायेगी।
  • गंगानगर जिले में पाॅच आर.यू.बी., रुपये 5 करोड़ की लागत से, (1) 39 बी.बी. ब्लाॅक पदमपुर, (2) सूरतगढ़ अनुपगढ़ रेलवे सेक्शन 74 जी.बी., (3) रायसिंह नगर गजसिंहपुर रेलवे लोकेशन कि.मी. 52/6-7, (4) रायसिंह नगर, गजसिंहपुर रेलवे लोकेशन कि.मी. 50/5-6, (5) रायसिंह नगर गजसिंहपुर रेलवे लोकेशन कि.मी. 47/8-9 पूरे किये जायेंगे।
  • श्रीगंगानगर जिले के गंगानगर हनुमानगढ़ रोड पर स्थित ग्राम लालगढ जाटान में 2 कि.मी. सी.सी. रोड़ का नाला सहित निर्माण कराया जायेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

 

  • सूरतगढ में बने ट्रोमा सेंटर षीघ्र संचालित किया जायेगा।
जल संसाधन विभाग

 

  • बीकानेर संभाग के क्षेत्र की सेम की समस्या के समाधान हेतु विषेषज्ञों की टीम बनाकर विस्तृत योजना तैयार की जायेगी।
  • हिशामकी वितरिका के आरडी 0 से 17 तक बैड लेवल की रीमोडलिंग करायी जायेगी।
  • बिलोचिया माईनर का आरडी 9 से 20 तक बैड लेवल सही कराया जायेगा।
  • अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से संलग्न 0 से 5 कि.मी. की परिधि में विद्यमान पानी के कच्चे खालों को पक्का किया जायेगा।
राजस्व विभाग
  • श्रीगंगानगर में आमजन को विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अलग-अलग स्थानों पर संचालित होने के कारण होने वाली परेशानी के निराकरण हेतु मिनी सचिवालय परिसर का निर्माण कराया जाने की घोषणा की जाती है।
खेल युवा मामलात विभाग
  • सूरतगढ स्टेडियम के विकास के लिये आवश्यक धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।