Sarkaar Aapke Dwar: Hanumangarh

sad-ph2-bikaner_hanumangarh_bannerबीकानेर, 30 जून। आज का दिन बीकानेर संभाग के लिए यादगार बन गया है। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले को राजस्थान सरकार ने अभूतपूर्व सौगातें दी है।

यहां उल्लेखनीय है कि 19 जून से 30 जून तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बीकानेर संभाग की 27 पंचायत समितियों की विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और राज्यमंत्री परिषद के सदस्यों ने जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने कुल 17 पंचायत समितियों का भ्रमण कर 37 ग्राम पंचायतों में जनसमस्याएं सुनी व कुल 43 संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान बीकानेर संभाग में प्रत्येक मंत्री ने औसतन 71 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की। यानि पूरे संभाग की 72.20 प्रतिशत तथा 734 पंचायतों में मंत्रियों ने पहुंचकर जनसुनवाई की और 2814 सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया। इन यात्राओं के दौरान मंत्रियों को कुल 25291 शिकायतें प्राप्त हुईं। रविवार 29 जून तक कुल 61000 प्रार्थना पत्र राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हुए।

प्रदेश में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ कि मंत्रियों की प्रत्येक टीम ने निश्चित एवं निर्धारित रूट पर पंचायतों का निरीक्षण किया और उनकी लगातार कम्प्यूटर एप्लीकेशन के माध्यम से माॅनिटरिंग की। इससे किसी भी समय विभिन्न टीमों की फील्ड में स्थित का पता चलता रही और दूर दराज की पंचायतों में भी विजिट संभव हो सकी।

हनुमानगढ़ जिले को सौगातें

इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • इन्दिरा गांधी मुख्य नहर से निकलने वाली 50 क्यूसेक से अधिक जल क्षमता की 13 सीधी नहरों पर स्काडा प्रणाली लगायी जायेगी।
राजस्व (उपनिवेशन)  विभाग
  • टी.सी. से पुख्ता आवंटन पर एक मुश्त राशि जमा करवाने पर छूट 31.12.2014 तक बढ़ा दी गयी है।
  • सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना क्षेत्र की तहसील नोहर व भादरा के कुल 118 गांवों में बकाया भू-सर्वे, चक प्लान व रिकाॅर्ड राईटिंग कार्य दिसम्बर, 2015 तक पूर्ण करा दिया जायेगा।