दादी का फाटक रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण

योजनाएं समय पर पूरी होने से ही सबको फायदा – मुख्यमंत्री

जयपुर, 8 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि विकास की जो भी योजना शुरू हो तो उसका काम समय पूरा होकर जनता को समर्पित हो जाए तभी उसका पूरा फायदा मिलता है। किसी भी कार्य में देरी होने से उसकी लागत बढ़ जाती है, इससे आर्थिक रूप से तो नुकसान होता ही है, साथ ही जनता को भी परेशानी उठानी पड़ती हैं।

श्रीमती राजे बुधवार को जयपुर में दादी का फाटक रेलवे ओवर ब्रिज के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से काम को रोकने पर पूरे क्षेत्र को नुकसान होता है और उसकी छवि पर भी विपरीत असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति हमारी सरकार ने पिछले कार्यकाल में ही दे दी थी, लेकिन पिछली सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हमने वापस सरकार में आते ही जनता की सुविधा के लिए इस कार्य को शीघ्र पूरा करवाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी काम पूरा हो जाने के बाद उसको जनता को समर्पित में करने में देरी नहीं होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखते हुए हमने अजमेर रोड पर एलीवेटेड रोड का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी से करवाया। उन्होंने कहा कि दो दशक से पृथ्वीराज नगर एवं लाल कोठी योजना का काम अटका हुआ था। हमने पृथ्वीराज नगर के मामले को गंभीरता से लिया। गुरुवार से ही इस योजना में नियमन का कार्य शुरू हो जाएगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि जयपुर के विकास के लिए रिंग रोड का जो काम हम पांच साल पहले छोड़कर गये थे, पिछली सरकार ने उसे एक इंच भी आगे नहीं बढ़ाया, अब हमारी सरकार ने आते ही इस कार्य को शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जयपुर विश्व का 10वें नम्बर का शहर है। यहां दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। इसलिए यहां के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

गौरव पथ के लिए 1800 करोड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए सड़कों का अच्छा होना जरूरी है। इसके लिए हम शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। राज्य के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों में अगले तीन वर्षों में 1800 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण गौरव पथ बनाये जायेंगे।

पांच साल में 9 हजार और केवल 9 माह में 23 हजार भूखण्ड
श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद जेडीए ने मात्र 9 महीने में विभिन्न आय वर्ग के लिए 23 हजार आवासीय भूखण्ड सृजित किये, जबकि पिछली सरकार के पांच साल में केवल 9 हजार भूखण्ड ही लोगों को मिल सके।

रिद्धि-सिद्धि चैराहे पर 6 लेन का पुल बनेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिद्धि-सिद्धि चैराहे को मानसरोवर से जोड़ने के लिए 6 लेन के पुल के साथ ही डालडा फैक्ट्री के पास अमानीशाह नाले पर भी एक नया पुल बनाने की मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अमानीशाह नाले का भी सौंदर्यकरण करवाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड का रूका हुआ काम हमने फिर शुरू करवा दिया है जो शीघ्र पूरा हो जायेगा। साथ ही बीआरटीएस परियोजना को भी गति दी गई है। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर के साथ-साथ सम्पूर्ण जेडीए क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए गत 9 माह में करीब 1800 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दी गई।

2018 तक ही खुले में शौच से मुक्त होगा राजस्थान
श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश के 600 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो गई हैं। शेष ग्राम पंचायतों को भी 2018 तक ही खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण और रख-रखाव के लिए सांसद विधायक कोष से भी फण्ड निर्धारित किया जायेगा और इसमें विभिन्न समितियों एवं संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से रहना हम सबका दायित्व है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी संस्थाएं एवं नागरिक ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी के लिए सफाई कार्य में सहयोग दें।

सामोद के वीर हनुमान मंदिर का होगा विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले कार्यकाल में खोले के हनुमान जी मंदिर का विकास और सौंदर्यकरण करवाया। इसी तरह सामोद के वीर हनुमान मंदिर का विकास कर इसे आदर्श धार्मिक स्थल बनाया जायेगा। सांसद श्री रामचरण बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि जयपुर सर्वांगीण रूप से विकसित हो। उनकी दूर-दृष्टि और विकास के विजन से जयपुर को विशेष सौगात मिलेगी। विधायक श्री नरपतसिंह राजवी ने कहा कि पिछले पांच साल में जयपुर का विकास रूका रहा, लेकिन अब विकास की गंगा बहने लगी है। उन्होंने कहा कि दादी का फाटक रेल्वे ओवर ब्रिज बनने से करीब 50 गांवों को लाभ मिलेगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास, श्री अशोक जैन ने बताया कि यह रेलवे ओवर ब्रिज जयपुर विकास प्राधिकरण रेल्वे के सहयोग से बनाया गया है। इस पर 41.5 करोड़ रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि गत दिनों जयपुर में शहरी विकास पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में महत्वपूर्ण सुझाव आये थे, मुख्यमंत्री ने इन पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। जेडीए सचिव श्री पवन अरोड़ा ने आभार व्यक्त किया।

[slideshow]