20 वर्षीय अंजली को मिली आंखों के संक्रमण से निजात

जयपुर शहर की चारदीवारी में एक निजी दुग्ध फर्म में काम करने वाले विजयसिंह गुर्जर का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना उनके जीवन में आशा की एक नयी किरण लेकर आयी है। योजना के तहत उनकी 20 वर्षीय बिटिया अंजली को आंखों संक्रमण की समस्या का निःशुल्क इलाज के जरिये राहत मिली है।

विजय का कहना है कि करीब विगत तीन.चार माह से अंजली को आंखों में संक्रमण की समस्या के कारण न तो पढाई कर पाती थी और दिन.भर उसकी आंखों से आंसु बहते रहते थे। उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने के कारण कई चिकित्सकों से संपर्क किया। चिकित्सकों ने इस बीमारी के इलाज के लिये आपरेशन की सलाह दी और बताया कि इस इलाज में करीब 20 से 25 हजार का खर्च आयेगा। इस खर्च की बात सुनकर मैं बहुत परेशान हो गया।

एक ओर महंगाई के दौर में जहां घर का खर्च चला पाना ही बड़ा मुश्किल है वहीं इतनी बड़ी राशि वह कहां से लाये। इस बारे में उन्होंने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को भी बताया। मेरे एक रिश्तेदार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी और योजना के लिये चिकित्सा विभाग की ओर से बनायी गयी हैल्पलाइन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निःशुल्क हैल्पलाइन पर विस्तृत जानकारी और इससे जुड़े संबद्ध निजी चिकित्सालयों की सूची प्राप्त की। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन का लाभ ले रहे विजय को जब यह जानकारी मिली तो उसकी खुशियों का ठिकाना ही नहीं रहा। उसने इसके लिये राजापार्क स्थित आदिनाथ चिकित्सालय में संपर्क किया और वहां अंजली का निःशुल्क इलाज हो पाया। अब अंजली बिल्कुल स्वस्थ है।

विजय का कहना है कि राज्य सरकार की यह योजना वाकई बेमिसाल है। वह अब हमेशा अन्य लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी देते रहते हैं। उनका कहना है कि सरकार के साथ.साथ आदिनाथ चिकित्सालय के स्टाफ के अच्छे व्यवहार को भी वह धन्यवाद देते हैं।

1 हजार 150 से अधिक लोग हुये लाभान्वित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए जयपुर प्रथम डाण् नरोत्तम शर्मा ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल सभी भामाशाह कार्डधारीए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में आने वाले परिवार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। जयपुर प्रथम में सूचीबद्ध सरकारी और निजी चिकित्सालयों में अब तक 1 हजार 150 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त कर लिया है।योजना के तहत लाभार्थी को कैशलैस सुविधायें मुहैया करायी जा रही हैं। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों हेतु 30 हजार का बीमा एवं चिन्हित गंभीर बीमारियों को 3 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं