सीआईआई की नेशनल काउन्सिल के सदस्यों ने की मुख्यमंत्री के विजन की तारीफ

जयपुर 15, जनवरी। सीआईआई की नेशनल काउंसिल की गुरूवार को यहां आयोजित बैठक के दौरान काउंसिल के सदस्यों ने नई सोच के साथ कार्य करने एवं प्रदेश में निवेश का माहौल तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे विकास के विजन को लेकर चल रही हैं और उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

चर्चा के दौरान काउन्सिल के सदस्यों ने राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम-2014, सोलर एनर्जी पाॅलिसी सहित राज्य सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम सुधारों की जमकर तारीफ की। सदस्यों ने प्रदेश में पीपीपी मोड पर विकास कार्य करने के राज्य सरकार के कदम की भी सराहना की। काउंसिल के सदस्य श्री अरूण नन्दा ने कहा कि जयपुर में स्थापित महिन्द्रा वल्र्ड सिटी पीपीपी मोड पर कार्य का अच्छा उदाहरण है। ऐसे उदाहरण देश भर में बहुत कम देखने को मिलते हैं।

काउन्सिल के सदस्यों ने पेयजल, हेल्थ केयर, स्वच्छता, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने, घरेलू पर्यटन एवं ट्यूरिस्ट विलेज को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में भी महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए।

[slideshow]